•   Saturday, 05 Apr, 2025
Son became the killer of father for land in Ballia district

बलिया जनपद में जमीन के लिए बेटा बना पिता का किया हत्यारा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया जनपद में जमीन के लिए बेटा बना पिता का किया हत्यारा

खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव में बड़े बेटे ने अपने पिता को जमीन ज़ायदाद के लिए हत्या कर दिया। पिता अपने छोटे बेटे के साथ रहता था और बड़े बेटे ने अपने से पिता को अलग कर दिया था। पिता ने अपनी जमीन जायदाद को चहेते बेटे के नाम करने के बाद उसी में रहता था जिससे बड़े बेटे को जलन हो रही थीं। वही बड़े बेटे के साले ने अपने बहनोई के पिता को बार बार धमकियां दी रहे था। कि अगर बड़े बेटे को भी हिस्सा दे दो नही तो ठीक नही होगा।वही बलिया पुलिस का कहना है बेटे ने  ही अपने पिता की जमीन जायदाद के लिए हत्या कर दी हैं।मौके से आलाकत्ल बरामद कर लिया गया हैं और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
बाइट- संजय कुमार मृतक का छोटा बेटा।
बाइट - राजकरन नय्यर एसपी बलिया।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)