बलिया जनपद में जमीन के लिए बेटा बना पिता का किया हत्यारा


बलिया जनपद में जमीन के लिए बेटा बना पिता का किया हत्यारा
खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव में बड़े बेटे ने अपने पिता को जमीन ज़ायदाद के लिए हत्या कर दिया। पिता अपने छोटे बेटे के साथ रहता था और बड़े बेटे ने अपने से पिता को अलग कर दिया था। पिता ने अपनी जमीन जायदाद को चहेते बेटे के नाम करने के बाद उसी में रहता था जिससे बड़े बेटे को जलन हो रही थीं। वही बड़े बेटे के साले ने अपने बहनोई के पिता को बार बार धमकियां दी रहे था। कि अगर बड़े बेटे को भी हिस्सा दे दो नही तो ठीक नही होगा।वही बलिया पुलिस का कहना है बेटे ने ही अपने पिता की जमीन जायदाद के लिए हत्या कर दी हैं।मौके से आलाकत्ल बरामद कर लिया गया हैं और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बाइट- संजय कुमार मृतक का छोटा बेटा।
बाइट - राजकरन नय्यर एसपी बलिया।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
