•   Sunday, 24 Nov, 2024
Sports competition begins in Uttar Pradesh Varanasi Nanak English School

उत्तर प्रदेश वाराणसी नानक इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश वाराणसी नानक इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

आज दिनांक 26.12.23 को गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कौशिक आचार्य ने मशाल जलाकर कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती दलजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों को खेल की भावना से ही खेल खेलने का मंत्र दिया और उनका
उत्साहवर्धन करते हुए उनके सफल होने की कामना भी की।
नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।
विद्यालय के खेल अध्यापक संजय कुमार तिवारी और श्रीमती सीमा गुप्ता की
देखरेख में खेल प्रतिभागियों ने अपने-अपने खेलों का प्रदर्शन किया।
आज निम्नलिखित प्रकार के खेल-खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया।
विद्यालय के चार हाउस भगत, रमन टैगोर और नेताजी हाउस के बीच में कड़ी
प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें विजेता टैगोर हाउस की टीम बनी। दूसरे नंबर पर रमन हाउस,
तीसरे नंबर पर भगत हाउस और चौथे नंबर पर नेताजी हाउस विजेता बना।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती दलजीत कौर और प्रधानाचार्य कौशिक आचार्य ने
सभी टीमों को बधाई दी। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में जोश और उमंग का
माहौल रहा।
विद्यालय परिसर में ही सभी के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की व्यवस्था स्टॉल्स के द्वारा की गई थी, जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

वीकेए नेशनल न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश वाराणसी से वेद मिश्रा की विशेष रिपोर्ट

रिपोर्ट- वेद मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)