वाराणसी पठान स्पोर्टिंग क्लब और बेनियाबाग स्पोर्टिंग ने यहां शुरू हुई स्व महाराज विभूति नारायण सिंह स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्धघाटन मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया
पठान स्पोर्टिंग और बेनियाबाग स्पोर्टिंग अगले दौर में
वाराणसी पठान स्पोर्टिंग क्लब और बेनियाबाग स्पोर्टिंग ने यहां शुरू हुई स्व महाराज विभूति नारायण सिंह स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्धघाटन मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। किले के खन्दक मैदान में खेले गए मुकाबले में पठान क्लब ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में चरण स्पोर्टिंग क्लब 1- 0 के हराया। जबकि बेनियाबाग ने मुगलसराय स्पोर्टिंग को 3- 1 से हराया। प्रिंस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेत्री शालिनी यादव और भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह पिंटू ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। आज कल फिट इंडिया की मुहिम चल रही है। खेलों के जरिये हर कोई इस मुहिम का हिस्सा बन सकता है। आज के डिजिटल दौर में जब हर कोई कम्प्यूटर और मोबाइल में सिमट कर रह गया है। ऐसे में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेलों के प्रति रुचि जगाने में सहायक हो सकता है। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता सुरेश चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि आलोक सिंह थे। आयोजन प्रमुख आनंद चौहान ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ साथ प्रतियोगिता की बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कमलेश यादव, अमूल्य सिन्हा, जितेंद मलिक, कृष्णा, बब्बू उपाध्याय, मान सिंह चौहान,बउआ, अंश, मुकेश कुमार, दीपक चौहान, शमशाद खान आदि उपस्थित थे।