•   Friday, 04 Apr, 2025
Sunbeam Suncity and Mughalsarai won the final tomorrow in the semi final matches of Sunbeam Trophy C

सनबीम ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचोॅ में सनबीम सनसिटी एवं मुगलसराय विजयी फाइनल कल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सनबीम ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचोॅ में सनबीम सनसिटी एवं मुगलसराय विजयी फाइनल कल

आज दिनांक 17 दिसंबर, अंतर विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023- सनबीम ट्रॉफी, के तीसरे दिन, सनबीम सनसिटी एवं सनबीम वरुणा के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में सनबीम सनसिटी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। सनबीम वरुणा बाद में बल्लेबाज़ी कर के 10 ओवर खो कर 18.5 ओवर में 96 रन ही बना पाई। सनसिटी ने इसी के साथ फाइनल में जगह बनायी l

सनबीम मुगलसराय बनाम ग़ाज़ीपुर के बीच खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच में मुग़लसराय ने ग़ाज़ीपुर को हराकार फ़ाइनल में प्रवेश किया। मुगलसराय ने 20 ओवर में 140 रन बनाए, ग़ाज़ीपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई। 
फाइनल मैच 18 दिसंबर कोत सुबह 10 बजे खेला जाएगा। इसी के साथ सनबीम ट्रॉफी का समापन और पुरस्कार वितरण भी कल ही संपन्न होगा 

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)