•   Monday, 25 Nov, 2024
State of Jharkhand is the gift of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee Dharmendra Tiwari

State of Jharkhand is the gift of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee Dharmendra Tiwari

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हमारा झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की देन

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तत्वाधान में आज भारतरत्न एवं विकास पुरुष श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर झारखंड विधानसभा परिसर में वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर भाजमो के अध्यक्ष, धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारा झारखंड राज्य वाजपेयी जी की ही देन है. बाजपेई जी ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। वह एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के स्वामी थे। उनमें प्रशासनिक नेतृत्व एवं देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरा हुआ था. लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा 'जय जवान, जय किसान' का नारा को विस्तार करते हए उन्होंने इसमें 'जय विज्ञान' जोड़कर इसे बहुआयामी नारा का रूप दिया.

श्री तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय बाजपेई जी युवाओं के रोल मॉडल थे. उन्होंने युवाओं और महिलाओं से देश के विकास में अपना योगदान देने  का आह्वान किया था. उन्होंने रक्षा, कृषि, अंतरिक्ष विज्ञान आदि क्षेत्रों में नवीनतम तकनीक का भरपूर उपयोग किया. उनकी दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत विकासशील देश से विकसित राष्ट्र की ओर कदम बढ़ा रहा है. इसके लिए हम भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे.

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में श्री तिवारी के इलावा रांची जिला महामंत्री, मनोज कुमार सिंह, रांची जिला महिला मोर्चा अध्यक्षl, शिवानी लता, दुर्गेश चंद्रवंशी, अविनाश कुमार, रेनू तिवारी आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)