•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Successful unveiling of the robbery incident that took place in Varanasi police station area Shivpur

वाराणसी थाना क्षेत्र शिवपुर में घटित लूट की घटना का सफल अनावरण थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद नाजायज तमचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 08 ग्राम नाजायज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना क्षेत्र शिवपुर में घटित लूट की घटना का सफल अनावरण, थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद नाजायज तमचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 08 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में,अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से 1. मु0अ0स0 02/2024 धारा 392/411 भा०८०वि०, २. मु०अ०स० 008/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 3. मु0अ0स0 009/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. संदीप कुमार गोंड पुत्र पारसनाथ गोड निवासी 524/206 कैलाशपुरी कालोनी टकटकपुर धाना कैण्ट जनपद वाराणसी 2. रजनी चौबे उर्फ राजा चौबे पुत्र नरवदेश्वर चौबे निवासी प्लाट न0 01 सीर गोवर्धनपुर थाना लंका जनपद वाराणसी को दिनांक-10.01.2024 को चमाव गांव में जेआरसी ईट भट्टा के पास थाना शिवपुर से समय करीब 21.04 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 08 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गयाा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका-

अभियुक्तगण गिरोह बनाकर अपराध करते हैं तथा मोबाइल लूट कर उसी लूटे हुए मोबाइल से रैपिडो के माध्यम से मोटर साइकिल बुक करके सवारी बनकर गाड़ी पर बैठ जाते है और सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक को डरा धमकाकर तमंचा दिखाकर मारपीट कर वाहन व मोबाइल छीन लेते हैं तथा नशे का व्यापार भी करते हैं और नाजायज गाजा खरीदकर नशा करने वाले लोगों को पुडिया बनाकर महंगे दाम पर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं। अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है जो स्पोर्ट कोटे में ही पूर्व में वर्ष 2011 में आर्मी में सोल्जर की नौकरी करता था तथा इंडिया फुटबाल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील तथा अमेरिका आदि जाकर फुटबाल मैच भी खेला है।

विच्यवार अभियुकमण का विवरण:

1 सन्दीप कुभार गोड पुत्र पारसनाथ गोड निवासी 524/200

वाराणसी उम्र 30 वर्ष 2 रजनी धीरे उर्फ राजा श्रीने पुत्र नरवदेवर चौबे निवासी

वाराणसी उम्र 40 वर्षी

बरामदगी का विवरण-

1. मु0अ0स0 02/2024 में लूटी गयी मोटरसाइकिल UP 65 EK 0450 टीवीएस स्टार

2. लूट का एक आद एन्ड्रायड मोबाइल फोन

3. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल TS08 FK4550 हीरो ग्लैमर

4. एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस

5. 01 किलो 08 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0स0 02/2024 धारा 392/411 भा०५०वि० थाना शिवपुर 3. मु0अ0स0 008/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवपुर बनाम संदीप कुमार गोंड

4. मु0अ0स0 009/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवपुर बनाम रजनी चौबे उर्फ राजा धौवे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1 प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2 3. उ0नि0 गौरव सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 भरत चौधरी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. का0 भावेश मिश्रा थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 बालमुकुन्द मौर्य थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)