•   Saturday, 05 Apr, 2025
Suhaldev Bharatiya Samaj Party s national president Omprakash Rajbhar s pain spread in Ballia s Rasd

बलिया के रसड़ा में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का दर्द छलक गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया के रसड़ा में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का दर्द छलक गया

उतर प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव की थी । सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के उपेक्षा के बयान समर्थन भी किया और गठबंधन का हिस्सा भी बने रहने की बात किये लेकिन सबसे बड़ी बात कहे कि हमारे पास 6 विधायक है तो मैं क्या मांगू परन्तु सबसे बड़ी बात उन्होंने की कि "मांगो उसीसे  जो दे दे खुशी से कहे न किसी से "यानी ओमप्रकाश को डर सता रहा था कि सीट माँगने के बावजूद न मिले  और राजनीतिक गलियारे में मज़ाक बन जाएंगे तो इससे बेहतर है मागु ही नही ।
अब देखा जाए तो ओमप्रकाश के इस बयान के मायने बड़े निकल रहे है कही ओमप्रकाश  के दिमाग के कोई दूसरी खिचड़ी तो नही पक रही है जो समय आने पर परोश दे जिससे राजनीतिक बवंडर उठ जाए ।
बाइट - ओमप्रकाश राजभर सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)