अम्बेडकर नगर रेप पीड़िता के आरोपियों को सुल्तानपुर गोसाईगंज थाने की पुलिस गिरफ्तार करने में नकाम मुख्यमंत्री के आदेश के बाबजूद रेप आरोपी पुलिस के नजरों से दूर
अम्बेडकर नगर रेप पीड़िता के आरोपियों को सुल्तानपुर गोसाईगंज थाने की पुलिस गिरफ्तार करने में नकाम मुख्यमंत्री के आदेश के बाबजूद रेप आरोपी पुलिस के नजरों से दूर
उत्तर प्रदेश सरकार का नारा को लग रहा पालीता नारी सशक्तिकरण की उड़ रही धज्जियां
*छात्रा के साथ हुये दुराचार के मामले में सुल्तानपुर गोसाईगंज पुलिस अभी भी है खाली हाथ*
छात्रा के साथ दुराचार में एक आरोपी महिला आयशा भी थी शामिल।
*आरोपी महिला आयशा ने कयी लोगों के खिलाफ लिखवा चुकी है मुकदमा*
आरोपी महिला आयशा को माना जाता है मास्टरमाइंड एक दरोगा का है उस पर साया
*अम्बेडकरनगर भीटी की रहने वाली आयशा के उपर इससे पूर्व भी रेप करवाने को लेकर दर्ज है मुकदमा*
भीटी थाना क्षेत्र में आयशा नामक महिला की है हनक जो बोलता है फर्जी मुकदमे लगवा देती है।
*जनपद अम्बेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र में इस महिला ने लगभग दर्जनों लोगो के खिलाफ दर्ज करवाया है मुकदमा*
जनपद सुल्तानपुर गोसाईगंज की पुलिस स्थानीय लोगों के मुखबिरी के कारण आरोपियों को नहीं कर पा रही गिरफ्तार
*छात्रा ने मुख्यमंत्री से जान-माल सुरक्षा की लगायी थी कल गुहार*
एक महिला होकर एक महिला के साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रही आयशा
*शातिर महिला आयशा के खिलाफ अम्बेडकरनगर पुलिस क्यों नहीं कर रही गैगैस्टर की कार्रवाई*
जबकि आयशा व उसके सहयोगियों के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज है मुकदमे
*जो समाज के लिए खतरा है उसे क्यों खुलेआम समाज में छोड़ा गया है*
*बताया जाता है कि जनपद सुल्तानपुर गोसाईगंज की पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है
*लेकिन पुलिस विभाग के दुसरे जनपद में तैनात पूर्व भीटी थानाध्यक्ष के द्वारा बचाया जा रहा है*
पूर्व में इन दरोगा के द्वारा आयशा को मोहरा बनाकर कयी लोगों के खिलाफ मुकदमा भी अम्बेडकरनगर भीटी थाने में लिखा था।
जो आवाज उठाता था इसी महिला आयशा का सहारा लेकर दर्ज कर दिया जाता था मुकदमा
*आरोपियों की पकड़ से दूर होना सवालों के घेरे में है*
एक ओर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है दूसरी तरफ कुछ लोग बचाने में लगे हुए हैं।
*वो वही आयशा है जहां एक पत्रकार को भी फर्जी केस में फंसाया था वो भी पूर्व थानाध्यक्ष का हाथ था*
बस पत्रकार महोदय का दोष सिर्फ इतना था कि भीटी थाने की हर खबर को सबके सामने ला देते थे।
*आरोपियों का फरार होना ये भी कहीं न कहीं पुलिस को गुमराह करके सबुतो को मिटाने का चाल है*
छात्रा बार बार जान-माल सुरक्षा की गुहार लगा रही है तहरीर के अनुसार सभी को दुखड़ा बता रही हैं।
*न्याय ना मिलता देख अम्बेडकरनगर जनपद में मालीपुर थाना क्षेत्र में एक रेप पीड़िता अपनी जान गंवा चुकी है क्योंकि उलटे उसे ही टार्चर किया जा रहा था*
वहीं जनपद सुल्तानपुर व जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस को संयुक्त रुप से कारवाई करने की आवश्यकता है।
*नोट- सभी खबर तहरीर व पीड़िता के बयान पर है अधारित*
रिपोर्ट- वृजेश कुमार, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश