अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन


अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
वाराणसी। प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में सफाई साक्ष्य के लिए 6 गवाहों को सम्मन जारी किया गया है। अदालत ने गवाहों को सम्मन के जरिये तलब करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि तीन फरवरी नियत कर दी। इसके पूर्व अदालत में इस मामले के आरोपित मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने सफाई साक्ष्य के लिए कुल 6 गवाहों की सूची कोर्ट में दाखिल की थी। साथ ही अदालत से उन गवाहों को सफाई साक्ष्य के लिए बतौर गवाह जरिये सम्मन तलब करने का अनुरोध किया गया था। जिन गवाहों को तलब किए जाने का आवेदन दिया गया है।अदालत में सुनवाई के दौरान एडीजीसी विनय कुमार सिंह के साथ वादी पूर्व विधायक अजय राय की ओर से उनके अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह भी मौजूद रहे।
बतादें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
