•   Saturday, 05 Apr, 2025
Taking quick action by the Varanasi police station Bhelupar police the accused of rape Abdul Kalam w

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हए दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल कलाम को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हए दष्कर्म के आरोपी अब्दुल कलाम को गिरफ्तार किया गया

 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश
लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन
व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में भेलूपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरी
सूचना आधार मु0अ0सं0 0126/2022 धारा 376(2)(n), 323, 506 भादवि 5m/6 पाक्सो एक्ट
थाना भेलूपुर वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 मो0 इकराम निवासी एन
15/583 मुर्गिया टोला इमाम चौक बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र 60 वर्ष को दिनांक21.04.2022 को उसके निवास स्थान इमाम चौक बजरडीहा से समय करीब 01.15 बजे गिरफ्तार
किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा
रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक- 21.04.2022 को पीडिता द्वारा थाना भेलूपुर पर लिखित सूचना
दी गयी कि जब मेरी आयु 12-13 वर्ष थी तब से मेरे सगे पिता द्वारा (अब्दुल कलाम उपरोक्त ) डरा
धमका कर मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया तथा शादी के बाद भी यह लगातार चलता रहा
। जिसकी शिकायत पर थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0 0126/2022 धारा 376(2)(n), 323, 506 भादवि
5m/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत करते हुए भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
पंजीकृत अभियोग:- मु0अ0सं0 0126/2022 धारा 376(2)(n), 323, 506 भादवि 5m/6 पाक्सो
एक्ट थाना भेलूपुर वाराणसी।
नाम व पता अभियुक्तगण:1. अभियुक्त अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 मो0 इकराम निवासी एन 15/583 मुर्गिया टोला इमाम
चौक बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र 60 वर्ष ।
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान:- दिनांक 21.04.2022, स्थान-अभियुक्त का घर इमाम चौक
मुर्गिया टोला बजरडीहा, समय करीब 10.15 बजे।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:1. प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकान्त दूबे, थाना-भेलूपुर कमिश्नरेट- वाराणसी।
2. व030नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 अजय वर्मा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 आसिफ थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त,
जोन-काशी, कमिश्नरेट-वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)