•   Friday, 04 Apr, 2025
Teacher Suresh Tripathi should be ready for a big movement against the anti teacher policies of the

सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें शिक्षक सुरेश त्रिपाठी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें शिक्षक सुरेश त्रिपाठी 

प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने मूल्यांकन केंद्र में काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से की मुलाकात

चित्रकूट। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर  सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों से प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, उन्होंने कहा कि योगी सरकार शिक्षक विरोधी है कई बार वार्ताएं की गई लेकिन समस्याओं का समाधान इस सरकार द्वारा नहीं किया गया ,अब शिक्षक सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार रहे इसके लिए उन्होंने समस्त शिक्षकों को जागरूक किया और कहा भविष्य में पूरे प्रदेश भर के शिक्षक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी से बेहद नाराज हैं,शिक्षकों की सेवा सुरक्षा नियमावली माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 12,18 व 21को बहाल करने,पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने व वित्तविहीन शिक्षकों सेवा नियमावली बनाकर समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने,आदि अनेक लंबित मांगों पर आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पूरा शिक्षक नाराज है ,सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से पूरे प्रदेश का शिक्षक हाथ मे काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य कर रहा है।मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्रा व जिला मंत्री सूर्यभान सिंह की अगुवाई में  पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी के समक्ष अपनी समस्याओं को बयां किया, वित्तविहीन विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत के नेतृत्व में मिले और कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में हैं और शिक्षा की अलख जगा रहे हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है जब तक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है,  यह सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन वित्त विहीन शिक्षक आज भी बेरोजगारी का दंस झेल रहे हैं , उन्होंने वित्त विहीन शिक्षकों के लिए सरकार सेवा नियमावली बनाकर सम्मानजनक मानदेय लागू कराए जाने की मांग उठाई। शिक्षक विधायक ने माना कि मौजूदा भाजपा सरकार शिक्षा और शिक्षकों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है प्रदेश भर के शिक्षक इस सरकार के उपेक्षात्मक रवैया से आक्रोशित हैं , सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षा को लेकर भायाक्रांत हैं। प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षक पिछले कई वर्षों से मामूली मानदेय पर काम कर रहे हैं प्रदेश में करीब ढाई तीन लाख वित्तविहीन शिक्षक भी बिना सरकारी मानदेय के पढ़ा रहे हैं और यह सरकार शिक्षक हितों के लिए कोई काम नहीं कर रही, सरकार यदि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती तो 14 अप्रैल 2025 को राज्यपरिषद की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला मंत्री सूर्यभान सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद,कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, जयशंकर प्रसाद ओझा, सुनील शुक्ला ऋषि कुमार शुक्ला रघुनंदन सिंह प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान , राकेश प्रताप सिंह जेपी मिश्रा दिनेश मिश्रा राजेश्वर प्रसाद,धीरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह,महेशचंद्र कटियार, अखिलेश कुमार गौतम,अरुण सिंह,रणधीर कुमार,पवन तिवारी,दिनेश कुमार सिंह,विनोद सागर तिवारी विमल,अतुल सिंह,कमलकुमार सोनकर,अजय कुमार,महेंद्र प्रसाद,दिनेश सिंह,राकेश कुमार मिश्रा,कैलाश चन्द्र मिश्रा, मैन चंद्र त्रिपाठी,राकेश कुमार गुप्ता दयाशंकर सिंह शंकर प्रसाद यादव कल्पना राजपूत कीर्ति मिश्रा लक्ष्मी रंजना सिंह राममिलन पांडे संतोष सिंह पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)