चित्रकूट 12 जुलाई को शिक्षक आशीष सिंह की हत्या पर शिक्षक संघ द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग


चित्रकूट 12 जुलाई को शिक्षक आशीष सिंह की हत्या पर शिक्षक संघ द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा न तो हत्या का खुलासा किया गया और न ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की गयी है,इस सम्बंध में शिक्षकों के साथ-साथ पीडित परिवार भी उद्वेलित और परेशान है। आज स्व०आशीष सिंह के भाई श्री आलोक सिंह का फोन आया था,उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस द्वारा कुछ नहीं किया गया,उनके द्वारा शिक्षक संगठन से सहयोग मांगा गया है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने सभी को अवगत कराया है कि कल दिनांक 18 जुलाई को शायं 4 बजे संगठन द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को देकर दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की जायेगी,शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर संगठन आंदोलनात्मक रणनीति बनाकर आंदोलन की घोषणा करेगा।
सभी शिक्षकों से अपील की है कि अपने शिक्षक साथी को न्याय दिलाने के लिये कल 18 जुलाई को शायं 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन मे शामिल होकर न्याय की मांग करें।
