•   Saturday, 05 Apr, 2025
Terror of alcoholics in Varanasi Ramnagar and the answer of the SHO

वाराणसी रामनगर में शराबियों का आतंक और थानेदार का जवाब

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी रामनगर में शराबियों का आतंक और थानेदार का जवाब

वाराणसी के रामनगर थानांतर्गत पंचवटी कस्बा के पास शराबियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ,प्रतिदिन शराब पीकर उत्पात करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है जबकि रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पाण्डेय क्राइम ब्रांच प्रभारी भी है लेकिन अपने क्षेत्र में हो रहे उत्पात व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पर कामयाब नही हो रहे है वही इस संबंध में बात करने पर  थाने से जवाब मिलता है कि "अब क्या शराब की दुकान हम लोग बन्द करवाने का ठेका ले रखे है क्या" वही कस्बा इंचार्ज ने भी जवाब दिया कि " शराब की दुकान खुली है तो लोग पियेंगे ही"
        शांति व्यवस्था कायम करने की जगह रामनगर प्रशासन द्वारा ऐसा जवाब देना वाराणसी कमिश्नरेट की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।

वही रामनगर पुलिस टेम्पो संचालक से लेकर पटरी ठेला लगवाने पशु तस्करों, बालू माफियाओं के नाम पर मस्त रहती..

रिपोर्ट- सुनील सिंह.. रामनगर..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)