वाराणसी रामनगर में शराबियों का आतंक और थानेदार का जवाब


वाराणसी रामनगर में शराबियों का आतंक और थानेदार का जवाब
वाराणसी के रामनगर थानांतर्गत पंचवटी कस्बा के पास शराबियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ,प्रतिदिन शराब पीकर उत्पात करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है जबकि रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पाण्डेय क्राइम ब्रांच प्रभारी भी है लेकिन अपने क्षेत्र में हो रहे उत्पात व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पर कामयाब नही हो रहे है वही इस संबंध में बात करने पर थाने से जवाब मिलता है कि "अब क्या शराब की दुकान हम लोग बन्द करवाने का ठेका ले रखे है क्या" वही कस्बा इंचार्ज ने भी जवाब दिया कि " शराब की दुकान खुली है तो लोग पियेंगे ही"
शांति व्यवस्था कायम करने की जगह रामनगर प्रशासन द्वारा ऐसा जवाब देना वाराणसी कमिश्नरेट की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।
वही रामनगर पुलिस टेम्पो संचालक से लेकर पटरी ठेला लगवाने पशु तस्करों, बालू माफियाओं के नाम पर मस्त रहती..
रिपोर्ट- सुनील सिंह.. रामनगर..वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
