•   Thursday, 28 Nov, 2024
The District Magistrate inspected the statue near Ambedkar Nagar Ring Road Shahzadpur intersection

अम्बेडकर नगर रिंग रोड शहजाद पुर चौराहे के पास जिलाधिकारी ने मुर्ति का किया निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अम्बेडकर नगर रिंग रोड शहजाद पुर चौराहे के पास जिलाधिकारी ने मुर्ति का किया निरीक्षण 


अम्बेडकरनगर। वाराणसी की आवाज। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अभिनव पहल के तहत जनपद अंबेडकर नगर में विगत एक वर्ष में कई चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया है। जिसमे गौहन्ना चौराहे दोस्तपुर रोड अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। वहा पर सैनिक की मूर्ति लगाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबन्धित अधिकारियो को उसके सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए गए।
     अवगत कराना है कि इसके पूर्व में भी फौवारा तिराहा शहजादपुर, सीडीओ ऑफिस के सामने, सात घोड़ों से युक्त चौराहे पर मूर्ति लगाई गई हैं तथा वहां पर एक पार्क भी विकसित किया गया है साथ ही साथ कलेक्ट्रेट परिसर में सजावटी लाइट लगवाई गई तथा परिसर में मधुबनी पेंटिंग कराई गई है, कलेक्ट्रेट में आए हुए फरियादियों के लिऐ प्रतीक्षा कक्ष भी बनवाया गया है।योगा पार्क, सहित अनेक चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया गया है। इसके साथ ही साथ अन्य चौराहों के सौंदरीकरण के कार्य चल रहे हैं।शहजादपुर फुब्बारा तिराहे पर 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन यहां पर राम की मूर्ति पूजन कर स्थापित की गई है।

रिपोर्ट- वृजेश कुमार, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
Comment As:

Comment (0)