•   Saturday, 05 Apr, 2025
The Excise Department raided villages Kapsethi and Bhairopaga under Police Station Kotwali on the ba

आबकारी विभाग द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कपसेठी व भैरोपागा में मंदाकिनी नदी के किनारे दबिश दी गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आज दिनांक 08.06.2023 को आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी, चित्रकूट व पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट  के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी चित्रकूट के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कपसेठी व भैरोपागा में मंदाकिनी नदी के किनारे दबिश दी गयी दबिश के दौरान कुल 30 ली0 महुआ से बनी कच्ची शराब बरामद की गयी व लगभग 800 कि0 ग्रा0 लहन नष्ट किया गया, मौके पर कच्ची शराब बनाने वाली 06 भट्ठियों व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। अभियान के दौरान जंगल से हरे गांजे के पेड़ों को काट कर नष्ट करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी। दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही धमेन्द्र राजपूत, मुनेश यादव, मनोज कुमार पाण्डेय व आबकारी सिपाही सनमान सिंह, शिवसागर, लालाराम वर्मा, दुष्यंत यादव, लालचन्द्र महिला सिपाही रंजना सिंह, महिला होमगार्ड गायत्री तोमर उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)