•   Sunday, 11 May, 2025
The Rangbaz who tried to set up a disco and Rangbaazi on Jaunpur gun was brought behind the lockup b

जौनपुर तमंचे पर डिस्को और रंगबाजी जमाने की कोशिश करने वाले रंगबाज को जौनपुर पुलिस ने अबैध तमंचे के साथ पहुंचाया हवालात के पीछे      

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर तमंचे पर डिस्को और रंगबाजी जमाने की कोशिश, करने वाले रंगबाज को जौनपुर पुलिस ने अबैध तमंचे के साथ पहुंचाया हवालात के पीछे

     

जौनपुर:-दिनांक 14.05.2022 को नर्तकी के साथ एक युवक द्वारा तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हुआ, जिसे सोशल मीडिया सेल, जौनपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के संज्ञान में लाया गया, जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, निर्देशन के क्रम में थाना मीरगंज को वीडियो उपलब्ध कराया गया जिसपर थाना मीरगंज द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए तमंचे पर डांस करने वाले युवक प्रांजल कुमार पुत्र हरिदास  उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दरापुर करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर को अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतुस के साथ गिरफ्तार कर हवालात पहुचाया गया। गिरफ्तारी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 52/22 धारा 188 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरांत जेल भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* 

1. प्रांजल कुमार पुत्र हरिदास  उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दरापुर करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।

*बरामदगी का विवरण*

1. एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 01  जिन्दा कारतूस 315 बोर 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1.थानाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह थाना मीरगंज जौनपुर।

1.उ0नि0 जनार्दन यादव थाना मीरगंज जौनपुर

2.कां0 नौशाद हुसैन थाना मीरगंज जौनपुर

3.कां0 गुलाब सिंह थाना मीरगंज जौनपुर

रिपोर्ट-मो.आकिब. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)