•   Saturday, 05 Apr, 2025
The accused Shivam Kamar wanted in the POCSO Act arrested by the Varanasi Police Station Cantt Police Team

The accused Shivam Kamar, wanted in the POCSO Act, arrested by the Varanasi Police Station Cantt Police Team

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कैण्ट पलिस टीम द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित अभियक्त शिवम कमार गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के
| क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना
पर मु0अ0सं0 143/2022 धारा 363/366/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित
| अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र निरंजन कुमार पता भीमनगर थाना कैण्ट वाराणसी को आज दिनांक
17.04.2022 को समय करीब 08.45 बजे जेपी मेहता चौराहे से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध
| में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण| दिनांक 01.04.2022 को वादिनी मुकदमा द्वारा खुद की पुत्री उम्र 15 वर्ष को अभियुक्त शिवम कुमार
बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट |
सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, विवेचना उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा द्वारा संपादित की जा
रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणशिवम कुमार पुत्र निरंजन कुमार पता भीमनगर थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण1.प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी
| 2.उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कचहरी थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी
| 3.का0 सुरेन्द यादव, का0 धीरज पटेल थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)