•   Saturday, 05 Apr, 2025
The accused was arrested by Jaitpura police station with illegal country liquor

अवैध देशी शराब के साथ थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अवैध देशी शराब के साथ थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थाना अध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 16.04.2024 को ढेलवरिया देशी शराब ठेका की तरफ से कच्चा रास्ता के समीप से अभियुक्त ईशा उर्फ इरशाद अली पुत्र स्व० निजामुद्दीन नि० म०सं० जे 35/46 के एच- 1 ए मोहल्ला नक्खीघाट उम्र करीब 62 वर्ष को 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0 78/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक- 16/04/2024 को थाना जैतपुरा पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति नक्खीघाट सरकारी देशी ठेका के तरफ से कच्ची रास्ता पकड़कर रेलवे लाइन के किनारे से आ

रहा है, जिसके पास अवैध देशी शराब है। मुखबिर खास की सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा बताए हुए व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम ईशा उर्फ इरशाद अली पुत्र स्वा० निजामुद्दीन निवासी मा0नं0 J 35/46 के एच-1 ए मुहल्ला नक्खीघाट उम्र करीब 62 वर्ष बताया । जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुयी। अभियुक्त से बरामद अवैध देशी शराब के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ईशा उर्फ इरशाद अली उपरोक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0-17/2017 धारा 138B विद्युत अधिनियम का वांछित अभियुक्त है। जिसके विरूद्ध मा० न्यायालय द्वारा NBW व गिरफ्तारी वारंट न्यायालय श्रीमान् स्पे० जज EC एक्ट वाराणसी द्वारा जारी किया गया है। उक्त के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

विवरण पूछताछः- पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता सहित अवैध देशी शराब के संबंध में पूछने पर अपना नाम ईशा उर्फ इरशाद अली पुत्र स्व० निजामुद्दीन निवासी म०नं0-J35/46 के एच-1 ए मुहल्ला नक्खीघाट उम्र करीब 62 वर्ष बताया। अभियुक्त से देशी शराब व अधिकार पत्र के संबंध में पूछा गया तो अधिकार पत्र दिखाने से कासिर रहा। गलती की माफी मांगने लगा व बताया कि मैं अवैध कच्ची शराब को बेचकर अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता हूं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- ईशा उर्फ इरशाद अली पुत्र स्व० निजामुद्दीन निवासी म0नं0 J 35/46 के एच-1 ए मुहल्ला नक्खीघाट उम्र करीब 62 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण 15 लीटर अवैध देशी शराब

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान स्थान ढेलवरिया देशी शराब ठेका की तरफ से कच्चा रास्ता के समीप दिनांक 16.04.2024

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0-78/2024, धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी। 2- मु0अ0सं0-17/2017, धारा- 138B विद्युत अधिनियम थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 

1- बृजेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जैतपुरा कमि० वाराणसी

2- उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी

3- उ०नि० उ०नि० कपिल देव यादव थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी

4- हे0का0 प्रेमचन्द्र थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी

5- का0 राहुल थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन

कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)