•   Saturday, 05 Apr, 2025
The auction of thirty eight unclaimed two wheelers was successfully completed at Varanasi Police Sta

वाराणसी थाना लंका पर अड़तीस अदद लावारिश दो-पहिया वाहनों की नीलामी सकुशल सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पर अड़तीस अदद लावारिश दो-पहिया वाहनों की नीलामी सकुशल सम्पन्न

पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये गए “आपरेशन क्लीन” अभियान के परिपेक्ष्य में श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा माल निस्तारण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.04.2024 को थाना लंका परिसर में लावारिश वाहनों के निस्तारण हेतु विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए उपरोक्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी हेतु पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा टीम गठित करते हुए आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में उक्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित की गयी। जिसमें विभिन्न संस्थानों के कुल 09 ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त ठेकेदारों में से जय प्रकाश गुप्ता पुत्र लल्लन गुप्ता निवासी कंचनपुर, डी0एल0डब्लू0 रोड, चितईपुर चौराहा, वाराणसी (गुप्ता ट्रेडर्स) जी0एस0टी0 नं0 09CHTPG3424L1ZV द्वारा सर्वाधिक बोली मु0 1,81,000 (एक लाख इक्यासी हजार) लगायी गयी। अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नहीं लगायी गयी। अतः उक्त 38 अदद लावारिश वाहनों को कुल 181000 रुपया मूल्य पर 18% GST के साथ श्री जयप्रकाश गुप्ता उपरोक्त के पक्ष में नीलाम किया गया। 

*नीलामी हेतु गठित टीम का विवरण* 

1. धनन्जय मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त, सर्किल भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. एस0आई0एम0टी, परिवहन शाखा, कमिश्नरेट वाराणसी ।

4. राहुल राय, हेड मोहर्रिर, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)