•   Tuesday, 26 Nov, 2024
The body of a merchant navy engineer arrived in Agra from China after 25 days

25 दिन के बाद चीन से आगरा आया मर्चेंट नेवी इंजीनियर का शव

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

25 दिन के बाद चीन से आगरा आया मर्चेंट नेवी इंजीनियर का शव


आगरा। वाराणसी की आवाज। हृदयघात होने से मृत मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर तमाम कागजी औपचारिकताओं के 25 दिन बाद रविवार की दोपहर चीन से आगरा उनके घर पर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 5:00 बजे शाहगंज मलल का चबूतरा के निकट स्थित श्मशान स्थल पर शोकाकुल वातावरण में उनकी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई ।इससे पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से एंबुलेंस उनके शव को लेकर चालकपुरी शाहगंज स्थित साइ धाम रेजिडेंसी निवास पर पहुंची ।परिजनों को एंबुलेंस का दरवाजा खोलकर पार्थिक शव ताबूत दिखाया गया ।फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया ।  पर बूढी मां और बच्चों का बुरा हाल हो गया वे फूट-फूट कर रोने लोन लगेइस दौरान गमगीन हुए माहौल में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी पहुंचे। मृतक की पत्नी अंजू लता ने योगेंद्र उपाध्याय से बात करते सरकार के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया एंबुलेंस के घर पहुंचने पर पत्नी बूढी मां और बच्चों  रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चीन सरकार द्वारा शव भेजने में दिलाए पर आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से व्यक्ति रूप से हस्तक्षेप का आग्रह किया था जयशंकर के निर्देश पर देश मंत्रालय ने इस दिशा में मदद की

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)