•   Tuesday, 26 Nov, 2024
The bullies locked the husband in a room and took away the wife and daughter to Khandauli police sta

पति को कमरे में बंद कर पत्नी और बेटी को उठा ले गए दबंग थाना खंदौली

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पति को कमरे में बंद कर पत्नी और बेटी को उठा ले गए दबंग थाना खंदौली


आगरा। वाराणसी की आवाज। जनपद आगरा के खंदौली थाने के खेड़िया निवासी बंटू दिवाकर पुत्र सोनपाल सिंह ने गांव के ही एक दबंग पर उसकी पत्नी और बेटी को जबरन घर से उठा ले जाने का आरोप लगाया है। बंटू के अनुसार आठ जुलाई की रात 9 बजे गाँव का दबंग अपने दो-तीन दोस्तो के साथ उसके घर मे घुस आया और बंटू के साथ मारपीट शुरू कर दी फिर उसे उसके बेटे के साथ कमरे में बंद कर उसकी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी को घर से उठा के गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के दबंग के साथ काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे जिसकी वह पूर्व में शिकायत उच्चाधिकारियों से भी कर चुका है मगर उस वक़्त मामले में न्याय न मिलने से आज दबंग के हौसले इतने बुलंद हो गए।

 *परिवार के अन्य सदस्य नही थे घर पर मौजूद* 

जिस समय दबंग अपने दोस्तो के साथ बंटू के घर मे घुसा और उसके साथ मारपीट करते हुए पत्नी और उसकी बच्ची को जबरन ले गया उस समय घर के अन्य सदस्य लगून टीके के कार्यक्रम में गए हुए थे। घटना के समय बंटू अपनी पत्नी उसके 11 वर्षीय बेटे अमित और उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ घर पर मौजूद थे।

 *पूर्व में उच्चाधिकारियों से की मामले की शिकायत* 

बंटू ने बताया कि उसकी शादी 2009 में फिरोजाबाद जिले से हुई थी। उसकी पत्नी के गाँव के दबंग से अवैध संबंध 2021 से चल रहे थे। अवैध संबंधों की जानकारी जब बंटू को हुई तो वह दबंग के पास उसे समझाने के लिए गया लेकिन उसने उसके साथ जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी साथ ही पीड़ित से 30 लाख रुपयों की माँग करी न देने पर उसको उसकी पत्नी द्वारा किसी झूठे मुकदमे में फ़सवा उसकी जिंदगी खराब करने की भी कहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित बंटू ने आगरा पुलिस आयुक्त से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों से करी थी। मगर बाद में पुलिस ने मामले को घरेलू बता उल्टा उसी पर केस कर दिया।

 *सहायक पुलिस आयुक्त से माँगी मदद* 

पीड़ित बंटू 9 जुलाई को अपने परिवारीजनों के साथ सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँचा और लिखित में प्रार्थना पत्र देकर दबंग जितेंद्र और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत कर उसकी 13 वर्षीय बच्ची के सकुशल वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है। मामले में एसीपी एत्मादपुर ने शीघ्र से शीघ्र उसकी पत्नी और बच्ची की सकुशल बरामदगी और दबंग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

 *थाना प्रभारी का बयान* 

थाना खंदौली प्रभारी राकेश चौहान का कहना है। सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी लेकिन घर मे घुसकर जबरन उठा ले जाने का कोई मामला सामने नही आया। महिला अपनी मर्जी से गई है। महिला के काफी समय से उस व्यक्ति से संबंध बताए गए हैं। पुर्व में भी पति-पत्नी के मामले थाने आए हैं।
आगे हम दोनों पक्षो को आमने सामने बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर लेंगे और मामले में जो भी निर्णय होगा उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)