•   Saturday, 05 Apr, 2025
The bully of Ballia Dabangai was not allowed to put the electricity connection in front of the polic

बलिया दबंगई की गुंडई पुलिस के सामने नही लगाने दिया बिजली कनेक्शन पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया दबंगई की गुंडई पुलिस के सामने नही लगाने दिया बिजली कनेक्शन पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के बड्सरी गांव में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि  बिजली विभाग से बिजली कनेक्शन लेने के बाद पीड़ित परिवार का कनेक्शन अंजनी कुमार मुकुल ने विद्युत पोल से नही लेने दिया। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के अधिकारियों तक के चक्कर लगाने के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई। पीड़ित ने थाना पर पहुचकर अपनी फरियाद लगाई जहां मौके पर पुलिस पहुँच कर जायजा लिया। पुलिस भी काजी प्रयास किया लेकिन दबंगो के आगे भी पुलिस नतमस्तक दिखी।पीड़ित की फरियाद नही सुनने के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से गुहार लगी है लेकिन मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई।आइये सुनाते है पीड़ित की जुबानी।

बाइट- अखिलेश कुमार पीड़ित परिवार बड्सरी।

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)