•   Monday, 21 Apr, 2025
The case of Tulsi Ghat of Varanasi Bhelupur police station area died due to drowning of a young man

वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट का मामला दोस्तो संग गंगा स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट का मामला दोस्तो संग गंगा स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत


वाराणसी:-गंगा में स्नान के दौरान डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा।चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बाद भी लोग गहरे पानी में जाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। 

गुरुवार भोर में भी दोस्तों संग गंगा स्नान और घाट घूमने आए 22 वर्षीय युवक की डूब गया है. पुलिस उसके शव की तलाश करवा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक अर्दली बाजार निवासी राम जी के पुत्र इशू गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे तुलसीघाट पर गंगा में स्नान करने के लिए उतर गए।

 उनके साथी किनारे स्नान कर रहे थे जबकि वह गहरे पानी में चले गए और संतुलन खोकर वह डूबने लगे। भोर का समय होने से साथियों के चिल्लाने के बाद जब तक स्थानीय गोताखोर आते इशू डूब गया।

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल को बताया की सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव की तलाश करवाने में जुटे। अभी जल पुलिस, एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)