वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट का मामला दोस्तो संग गंगा स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत


वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट का मामला दोस्तो संग गंगा स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत
वाराणसी:-गंगा में स्नान के दौरान डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा।चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बाद भी लोग गहरे पानी में जाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है।
गुरुवार भोर में भी दोस्तों संग गंगा स्नान और घाट घूमने आए 22 वर्षीय युवक की डूब गया है. पुलिस उसके शव की तलाश करवा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक अर्दली बाजार निवासी राम जी के पुत्र इशू गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे तुलसीघाट पर गंगा में स्नान करने के लिए उतर गए।
उनके साथी किनारे स्नान कर रहे थे जबकि वह गहरे पानी में चले गए और संतुलन खोकर वह डूबने लगे। भोर का समय होने से साथियों के चिल्लाने के बाद जब तक स्थानीय गोताखोर आते इशू डूब गया।
इंस्पेक्टर भेलूपुर ने वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल को बताया की सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव की तलाश करवाने में जुटे। अभी जल पुलिस, एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
