उपचार के दौरान हॉस्पिटल में हुई बच्चे की मौत परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा नर्सिंग स्टाफ ने रात को की थी तीमारदारों से मारपीट
उपचार के दौरान हॉस्पिटल में हुई बच्चे की मौत परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा नर्सिंग स्टाफ ने रात को की थी तीमारदारों से मारपीट
आगरा के थाना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के यमुनापार स्थित एक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक बारह वर्षीय बच्चे की मौत के बाद तीमारदारों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। तीमारदारों का आरोप है कि रात में बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को बुला कर देखने की बात पर रात में हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा उनसे व महिलाओ से जमकर मारपीट कर दी गई।
हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मामला थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस 1 में स्थित ए.एस हॉस्पिटल का है जहां जलेसर के गांव खेरिया निवासी बंटी वघेल ने अपने 12 वर्षीय बड़े बेटे कपिल को तेज बुखार आने पर 23/8/2024 को भर्ती कराया था। डॉक्टर ने बच्चे की हालत सीरियस बता कर कई दिनों तक भर्ती कर ईलाज करने की बात कही परिजनो ने बच्चे को भर्ती करा दिया,मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि डॉक्टर सत्रह हजार रूपए की कीमत का इंजेक्शन प्रतिदिन लगाने की बात कही।बच्चे की हालत देख परिजनो ने इस महंगे इंजेक्शन को लगवाने के बाद भी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी बीती सोमवार की देर रात बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ने व पल्स ऑक्सिमिटर बंद होने पर परिजनो ने हॉस्पिटल के सोते हुए स्टाफ को जगा कर इसकी जानकारी दी और डॉक्टर को बुलाने की बात कही इसी बात से नाराज स्टाफ ने गाली गलौज दी।परिजनो ने जब इसका विरोध किया तो हॉस्पिटल के स्टाफ ने मिलकर देर रात तीमारदार व उनके साथ मोजूद महिलाओ से हद दर्जे की गाली गलौज और मारपीट कर दी। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसकी सूचना तत्काल तीमारदारों ने 112 डायल पर की मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल के तीन स्टाफ को रात में ही थाने लेजाकर बंद कर दिया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने थाने पर उपचार में लापरवाही के चलते बच्चे की मौत और मारपीट करने वाले स्टाफ के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। परिजनों का यह भी आरोप कि डॉक्टर और दो अन्य अज्ञात लोग राजीनामा का दवाब बना रहे हैं
हॉस्पिटल पर हंगामे की सूचना पर थाना एत्माद्दौला पुलिस पहुंच गई।