•   Saturday, 05 Apr, 2025
The cleanliness campaign was started by the District Magistrate Shubhrant Kumar Shukla duly worshipi

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मां मंदाकिनी गंगा की विधिवत पूजन अर्चन कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मां मंदाकिनी गंगा की विधिवत पूजन अर्चन कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया

 

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश, वन विभाग की जिला गंगा स्वच्छता समिति एवं कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा चित्रकूट की जीवनदायिनी मां मंदाकिनी नदी की स्वच्छता का आज कर्वी के राजा घाट से! जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मां मंदाकिनी गंगा की विधिवत पूजन अर्चन कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद चित्रकूट धाम का जो यह पुण्य सलिला मां मंदाकिनी गंगा जी हैं तो इसमें आज स्वच्छता अभियान को लेकर यहां के नागरिकों ने बीणा उठाकर आगे आए हैं कहा की हमारे सरकारी प्रयास हैं चाहे नगरपालिका हो या सिंचाई विभाग वह तो कार्य कर रहे हैं लेकिन सामूहिक प्रयास बहुत जरूरी है जिसका आज संक्षिप्त प्रयास की शुरुआत की गई है सरकारी तंत्र के साथ नागरिक गणों का आगे आना बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि एक एक मिलकर ग्यारह होते हैं बिना जन सहयोग के यह कार्य संभव नहीं है हम लोग नदियों में कचरा न डालें इस पर अगर हम लोग संभल गए तो अपने आप नदियां निर्मल रहेंगी कहा कि कामदगिरि स्वच्छता समिति, एनसीसी के बच्चों, बुंदेली सेना आदि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्वच्छता को लेकर कार्य किया जा रहा है यह एक अच्छा संदेश है आज के इस कार्य से यह संदेश उठना चाहिए कि मां मंदाकिनी गंगा जी में कचरा व पूजन की सामग्री न डालें, उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि गंगा के किनारे गड्ढे बना दिए जाएं और वहां पर बोर्ड लगाया जाए कि नदी में कृपया कचरा न फेंके इस गड्ढे पर पूजा की सामग्री व कचरा डालें हमें इसे दूषित करने से बचाना है तभी हम स्वच्छ बना सकते हैं, उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता का मानक बढ़ गया है हम मां मंदाकिनी गंगा को भी साफ स्वच्छ करने में सफल होंगे, प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि नदियों के किनारे वृक्षारोपण का एक प्लान भी तैयार किया जाए, अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि गंगा की स्वच्छता पर रूपरेखा बनाकर कार्य कराएं इस कार्य में चित्रकूट के नागरिक भी जुड़े और बीणा उठाएं कि हमें इस मां मंदाकिनी को स्वच्छ रखना है उन्होंने कहा कि इंदौर को स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ा योगदान नागरिकों का ही है सरकारी माध्यम के साथ-साथ आम जनमानस का सहयोग बहुत ही आवश्यक है आज से यह एक अच्छा संदेश जाएगा और लोग जागरूक होंगे यह कार्यक्रम स्वच्छता का चलता रहेगा जो लोग श्रमदान करना चाहते हैं वह आगे आए और मां मंदाकिनी को स्वच्छ बनाएं मेरी यही सभी से अपील है।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री आरके दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री आशुतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी श्री राम अचल कुरील, सहायक अभियंता सिंचाई श्री गुरु प्रसाद, एसआई नगर पालिका श्री केके शुक्ला, जिला समन्वयक श्री शिवा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक श्री राम नारायण त्रिपाठी, कामदगिरि स्वच्छता समिति के महामंत्री श्री शंकर प्रसाद यादव, श्री राकेश कुमार, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह, चाइल्ड लाइन के अभिमन्यु सिंह, एनसीसी के प्रभारी श्री ऋषि कुमार शुक्ला एवं एनसीसी के छात्र आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।....... विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)