•   Friday, 04 Apr, 2025
The committee constituted by the Punjab High Court will reach Mansoorwal Kala on January 17 to know

पंजाब हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी लोगों के विचार जानने के लिए 17 जनवरी को मंसूरवाल कला पहुंचेगी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जीरा शराब फैक्ट्री का मामला

 हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी लोगों के विचार जानने के लिए 17 जनवरी को मंसूरवाल कला पहुंचेगी

 क्षेत्र के लोगों, पंचायतों व जनप्रतिनिधियों से समिति के समक्ष अपने विचार रखने की अपील की

 फिरोजपुर/जीरा, 16 जनवरी उपायुक्त अमृत सिंह ने कहा कि मालब्रोज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड मंसूरवाल खानदान (जीरा शराब फैक्ट्री) के संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी के चेयरमैन श्री आर.के.  नेहरू जी द्वारा दिनांक 17-01-2023 को सुबह 10:30 बजे फैक्ट्री स्थान ग्राम मंसूरवाल कलां का विशेष भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों, पंचायतों एवं अन्य संगठनों की राय जानी जा रही है।

           उन्होंने बताया कि इस कमेटी के चेयरमैन श्री आरके नेहरू, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज व श्री बब्बर भान, एडवोकेट (गैर-सरकारी सदस्य) व कमेटी के अन्य सदस्य मंसूरवाल कुनबे का दौरा कर रहे हैं.  उन्होंने क्षेत्र के निवासियों, क्षेत्र की पंचायतों, जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे उक्त तिथि को शराब फैक्ट्री के स्थान पर पहुंचकर उक्त समिति के समक्ष अपने विचार रख सकते हैं.  

उन्होंने कहा कि यह कमेटी लोगों की राय लेने और जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

रिपोर्ट- सुखचैन सिंह...फिरोजपुर.. पंजाब
Comment As:

Comment (0)