•   Monday, 25 Nov, 2024
The fifth day of Auto Rickshaw Run Yatra in Chitrakoot received a warm welcome in Sawai Madhopur and

चित्रकूट में ऑटो रिक्शा रन यात्रा का पांचवे दिन राजस्थान के सवाई माधोपुर एवं दौसा जिले में हुआ जोरदार स्वागत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट में ऑटो रिक्शा रन यात्रा का पांचवे दिन राजस्थान के सवाई माधोपुर एवं दौसा जिले में हुआ जोरदार स्वागत

*डीआरआई और 'सेवा यूके' का यह प्रयास वसुधैव कुटुंबकम् की पावन भावना का साक्षात प्रमाण - श्रीमती मीणा*

चित्रकूट/ दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल यूके के द्वारा आयोजित चित्रकूट से प्रारंभ हुई "ऑटो रिक्शा रन"  मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के रास्ते होते हुए पांचवे दिन राजस्थान की सीमा में प्रवेश हुई। यह यात्रा सवाई माधोपुर, रणथंबोर, पालीघाट में पहुंची, यहां पर सभी अप्रवासी भारतीयों का ग़मजोशी से स्वागत किया गया‌। स्वागत में स्वावलंबी अभियान भारत की अखिल भारतीय महिला सह समन्वयक श्रीमती अर्चना मीणा, एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, एस एच ओ कुंद्रा एवं महेंद्र जी एवं टाइगर दून रिसोर्ट के कृष्ण गोपाल शेखावत, विभा राठौर, ज्योति पंवार आदि लोगों ने गुलदस्ते देकर सभी का स्वागत किया।

शनिवार को रिक्शा रन यात्रा टाइगर दून रिसोर्ट से प्रातः रवाना हुई। यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए सेवा इंटरनेशनल से श्री श्रेया बलेचा, दिनेश बलेचा एवं मुकेश अग्रवाल तहसीलदार सवाई माधोपुर, श्रीमती अर्चना मीणा अखिल भारतीय सह समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान ने यात्रा को दौसा के लिए रवाना किया। 

प्रवासी भारतीयों के इस दल में महिलाएं और पुरुष शामिल है। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के नेतृत्व में जगह-जगह इस दल का स्वागत फूल माला और आतिशबाजी के साथ किया जा रहा है। 

इस अवसर पर स्वावलंबी अभियान भारत की अखिल भारतीय सह समन्वयक श्रीमती अर्चना मीणा ने कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल यूके की ओर से आयोजित ऑटो रिक्शा रन (चित्रकूट से कच्छ) में भाग लेने वाले हमारे विदेश में बसे परंतु स्वदेशी संस्कारों से ओतप्रोत चार देशों (यूके, कनाडा, केन्या एवं ऑस्ट्रेलिया) के 125 भाई-बहनों का आज सवाई माधोपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर चंबल के किनारे पालीघाट पर स्वागत करने का सौभाग्य मिला। स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी कल्याण एवं नारी सशक्तिकरण के लिए वैश्विक स्तर पर जन-जागृति के उद्देश्य से "सेवा यूके" का यह प्रयास वसुधैव कुटुंबकम् की पावन भावना का साक्षात प्रमाण है। मैं हमारे स्थानीय प्रशासन को उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करती हूँ और आशा करती हूँ कि हमारे मेहमानों के स्मृतिपटल पर इस यात्रा की सुखद स्मृतियाँ अंकित हों, यही हमारा प्रयास है।

अपने अगले पड़ाव में रिक्शा रन के कार्यकर्ता दौसा जिले में स्थित चांद बावड़ी देखने गए। आभानेरी की चांद बावड़ी जिला दौसा राजस्थान में रिक्शा रन में सम्मिलित सभी कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से रवि कुमार पालीवाल जिला महामंत्री भाजपा दौसा, महावीर गुर्जर जिला मंत्री भाजपा दौसा, सीताराम गुर्जर बदियाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, सुरेश सेनी आभानेरी मंडल अध्यक्ष भाजपा, ममता सैनी जिला मंत्री भाजपा दौसा, महावीर प्रसाद जी बिरला आभानेरी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, समय सिंह गुर्जर गौ सेवक, लोकेश शर्मा विधानसभा संयोजक बांदीकुई, हनुमत सिंह सीनियर सीए, पवनेश कुमार शर्मा नायब तहसीलदार बैजूपड़ा, राहुल कुमार सैनी पटवारी तहसील बांदीकुई, प्रकाश चंद मीणा नायब तहसीलदार बांदीकुई उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)