•   Tuesday, 26 Nov, 2024
The first budget of Modi government will be presented on 23rd July This time the public will see whe

23 जुलाई को मोदी सरकार का पहला बजट होगा पेश इसबार जनता देखेगी बजट जनता के हित मे है उधोगपति के हित मे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

तेईस जुलाई को मोदी सरकार का पहला बजट होगा पेश इसबार जनता देखेगी बजट जनता के हित मे है उधोगपति के हित मे


 
मोदी सरकार का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार साथ में बार बजट पेश करेंगे बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मैं ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बनेगी ,इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे। संसदीय कार्य मंत्री करा ने रिजिजू ने शनिवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। यह बजट टैक्स में राहत और किसानों पर फोकस रह सकता है। यह बजट मिडिल क्लास को टैक्स में छूट देने महिला सशक्तिकरण किसानो की आय बढ़ाने और रोजगार पर फोकस रह सकता है। स्टैंडर्ड डिस्कशन लिमिट 50000 से बढ़ाकर एक लाख की जा सकती है डिफेंस रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर में भी कई घोषणा हो सकती हैं। स्टार्टअप पर लगाने वाले एंजल टैक्स को कम करने पर विचार कर सकती है इलेक्ट्रॉनिक सब असेंबली और कार्बोनेट के लिए 40000 करोड़ की पीएआई स्कीम की संभावना है। इंसॉल्वेंसी एंड बैकरपत्सी कोड 2.0 में संशोधन लाया जा सकता है ।वही आंध्र प्रदेश को एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मिल सकता है। 1 फरवरी 2024 को पेश हुआ था अंतिम बजट इस साल अप्रैल में में लोकसभा चुनाव होने थे जिस कारण सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था निर्मला ने अपने बजट को गरीब महिला युवा और अन्नदाता यानी किसान पर फोकस किया था। निर्मला नया रिकॉर्ड बनाएंगे मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार बजट पेश किया था निर्मला 23 जुलाई को बजट पेश करते ही लगातार सात बार ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बनेगी।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)