•   Wednesday, 16 Apr, 2025
The man who stole mobile phone purse credit card from a wedding ceremony in Saat Phere Lawn was caug

सात फेरे लॉन में शादी समारोह से मोबाइल फोन पर्स क्रेडिट कार्ड चुराने वाला चढ़ा मंडूआडीह पुलिस के हत्थे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सात फेरे लॉन में शादी समारोह से मोबाइल फोन, पर्स,क्रेडिट कार्ड चुराने वाला चढ़ा मंडूआडीह पुलिस के हत्थे


वाराणसी:- दिनांक 27 जनवरी की रात मंडुआडीह लहरतारा मार्ग स्तिथ सात फेरे मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में छिपकर गये व्यक्ति ने दुल्हन के अस्थायी लॉन वाले कमरे से दो मोबाइल फोन (एक वीवो, व एक एप्पो) के साथ ही 47000₹ चोरी कर बारातियों की नजर बचाते हुए बाहर निकला वहां एक गाड़ी खड़ी थी गाड़ी से अभियुक्त सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी ने बड़े ही आसानी से एक पर्स गायब कर दिया जिसमें पैन कार्ड,आधार कार्ड,गाड़ी के कागजात, डीएल, तीन क्रेडिट कार्ड व 10000₹ नगद था चोरी कर वहाँ से रफूचक्कर हो गया पीड़ित ने मंडुआडीह थाने में लिखित मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा संख्या 17/2024 धारा 380/411 पुलिस अपनी जांच कर ही रही थी कि तभी दिनांक 28 जनवरी को अभियुक्त सत्यम ने चोरी किये क्रेडिट कार्ड से 1611.64₹ की खरीददारी विशाल मेगा मार्ट से शॉपिंग कर ली।
 धरातलीय सूचना व मुखबिर ए खास से प्राप्त जानकारी से 30 जनवरी को 9 बजे के आस पास लहरतारा स्तिथ गेट नंबर 4 पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
   मंडुआडीह पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सत्यम तिवारी (उम्र-23) पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी A-2352/4 सेक्टर 1 ,एल0डी0ए0 कालोनी लखनऊ बताया है।
 मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 02 अदद मोबाइल फोन,04 क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड,01 पैन कार्ड,01 रजिस्ट्रेशन कागज,01 आधार कार्ड,डि0 एल0, ब्राउन रंग का पर्स व 1280₹ नगद चोरी के बरामद किये गये है।
     अभियुक्त के अनुसार चोरी किये गये 10000₹ में से 1280₹  आप लोगो को जो मिला है वही बचे है बाकी के 4700₹ भी दोस्तो और यारो में खर्च हो गये है।

मंडुआडीह प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने आगे बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह,क्राइम टीम इंचार्ज (मंडुआडीह) प्रशांत पाण्डेय,हेड कॉन्स्टेबल दया शंकर वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह ,कांस्टेबल रणधीर सिंह,कांस्टेबल सूर्यभान सिंह शामिल थे  अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)