वाराणसी रामनगर में रेलवे के रिटायर्ड अफसर की हत्या कर बदमाशों ने घर में की लूटपाट


वाराणसी रामनगर में रेलवे के रिटायर्ड अफसर की हत्या कर बदमाशों ने घर में की लूटपाट
वाराणसी:-रामनगर थाना अंतर्गत भीटी क्षेत्र की शिव विहार कॉलोनी में गत शुक्रवार को रेलवे के रिटायर्ड अफसर के घर घुसकर कुछ बदमाशों ने लूटपाट कर उनकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मितले ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिव विहार कॉलोनी निवासी अक्षयवर नाथ वर्मा (67) के घर शुक्रवार को कुछ बदमाश घर में घुसे और उनके सिर पर धारदार वजनी औजार से वार कर उनकी हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश घर से जेवर और नकदी लूट ले गए।
इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और बुजुर्ग एक-दूसरे के परिचित प्रतीत हो रहे हैं। कारण कि बुजुर्ग के घर में टेबल पर पानी से भरे तीन ग्लास और प्लेट में मिठाई-नमकीन रखी मिली है। बुजुर्ग के बेटे को घटना की सूचना दे दी गई है।
फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि बदमाश कितना जेवर और नकदी लूट ले गए हैं। शव को बीएचयू मोर्चरी हाउस में रखवाया जा रहा है।
वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट-सुनील सिंह.रामनगर. वाराणसी