मंदिर में बम की गलत सूचना देने वाले का हुआ चालान


मंदिर में बम की गलत सूचना देने वाले का हुआ चालान
वाराणसीःस्थानीय थाना की पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बजरंगी साहनी(30) उफ् कल्लू का सोमवार को चालान कर दिया।रविवार की रात बजरंगी ने 112 पर फोन कर अयोध्या के राम मंदिर व नगर के गोलामंडी स्थित मंशा देवी मंदिर में बम रखने की गलत सूचना दी थी।उसके खिलाफ अफवाह फैलाने व गलत सूचना देकर माहौल खराब करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया था। बताते चलें कि मल्हियाटोला निवासी बजरंगी रविवार को 112 पर फोन कर अयोध्या में बने राम मंदिर व नगर स्थित मां मंशा देवी मंदिर में बम होने की सूचना दी थी।सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।देर रात पुलिस,बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर मंदिर सहित आसपास क्षेत्र में जांच की लेकिन सूचना गलत निकली।सर्विलांस टीम बजरंगी को ट्रेस कर पकड़ा तो वह शराब के नशे में था और बार-बार अपना बयान बदल रहा था।हालांकि पुलिस की पूछताछ में यहीं निष्कर्ष निकला कि वह शराब के नशे में ही फोन किया था।पुलिस को इसके पीछे कोई खास वजह नहीं मिली।

एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान 24 के चालान 6 किए सीज

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
