•   Sunday, 13 Apr, 2025
The person who gave wrong information about bomb in the temple was challaned

मंदिर में बम की गलत सूचना देने वाले का हुआ चालान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मंदिर में बम की गलत सूचना देने वाले का हुआ चालान


वाराणसीःस्थानीय थाना की पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बजरंगी साहनी(30) उफ् कल्लू का सोमवार को चालान कर दिया।रविवार की रात बजरंगी ने 112 पर फोन कर अयोध्या के राम मंदिर व नगर के गोलामंडी स्थित मंशा देवी मंदिर में बम रखने की गलत सूचना दी थी।उसके खिलाफ अफवाह फैलाने व गलत सूचना देकर माहौल खराब करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया था। बताते चलें कि मल्हियाटोला निवासी बजरंगी रविवार को 112 पर फोन कर अयोध्या में बने राम मंदिर व नगर स्थित मां मंशा देवी मंदिर में बम होने की सूचना दी थी।सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।देर रात पुलिस,बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर मंदिर सहित आसपास क्षेत्र में जांच की लेकिन सूचना गलत निकली।सर्विलांस टीम बजरंगी को ट्रेस कर पकड़ा तो वह शराब के नशे में था और बार-बार अपना बयान बदल रहा था।हालांकि पुलिस की पूछताछ में यहीं निष्कर्ष निकला कि वह शराब के नशे में ही फोन किया था।पुलिस को इसके पीछे कोई खास वजह नहीं मिली।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)