The police of Jaunpur Baksa police station have recovered the kidnapped two minor girls and arrested
जौनपुर बक्सा थाने की पुलिस ने अपहृता दो नाबालिक लड़कियो को बरामद कर लिया है तथा भगाने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार


Varanasi ki aawaz
गायब हुई दो लड़कियां बरामद , दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर बक्सा थाने की पुलिस ने अपहृता दो नाबालिक लड़कियो को बरामद कर लिया है तथा भगाने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश के नेतृत्व में उ0नि0 द्वारिकानाथ यादव मय हमराह पुलिस बल के शम्भूगंज बाजार से मु0अ0सं0 145/22 धारा 363/366 भादवि व 3(2)5 sc/st act से सम्बन्धित दो अपहृता लड़कियों को बरामद किया गया तथा दो अभियुक्त 1- गुड्डू गौतम पुत्र ज्ञान प्रकाश ग्राम बनगवाँ थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष व मोहम्मद अफजल उर्फ सैफ अली पुत्र शेरे आलम ग्राम लखनीपुर थाना बक्शा को आज गिरफ्तर कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद
