•   Saturday, 05 Apr, 2025
The recitation of the grand Sunderkand took place in the courtyard of the Mahavir temple of Bihar Bh

बिहार भभुआ नगर पंचायत हाटा के महावीर मंदिर के प्रांगण में हुआ भव्य सुंदरकांड का पाठ 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार भभुआ नगर पंचायत हाटा के महावीर मंदिर के प्रांगण में हुआ भव्य सुंदरकांड का पाठ 

 कैमूर जिले के चैनपुर के नगर पंचायत हाटा स्थित चौहान टोला में स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ संगीत मय प्रवचन के द्वारा किया गया। 60 वर्ष पूर्व स्वर्गीय सोहनलाल हलवाई के द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम को आज भी उनके पुत्र मोतीलाल मोदनवाल के द्वारा अपने पिता के परंपरा को कायम रखते हुए 20 वर्षों से महावीर मंदिर के प्रांगण में भव्य कीर्तन सुंदर कांड का पाठ का आयोजन कराया जा रहा है। मोतीलाल मोदनवाल के द्वारा शनिवार को हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चंदौली से सुप्रसिद्ध कथा व्यास नरोत्तमदास व उनके सहयोगीयों के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया। इस दौरान संगीतमय सुंदरकांड के पाठ को सुन उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे। पाठ के समाप्ति के बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्ट- दाऊ जी केसरी.. बिहार
Comment As:

Comment (0)