•   Tuesday, 08 Apr, 2025
The third accused who forced unnatural sex with a doctor in Ruiya hostel by luring her through Grind

ग्रेंडर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से फंसाकर चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हए सोने की चेन लाकेट व अंगठी लटने एवं कल साठ हजार रुपये रंगदारी वसलने वाला तीसरा 3 अभियुक्त लंका पलिस द्वारा ग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ग्रेंडर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से फंसाकर चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हए सोने की चेन लाकेट व अंगठी लटने एवं कल साठ हजार रुपये रंगदारी वसलने वाला तीसरा 3 अभियुक्त लंका पलिस द्वारा गिरफ्तार 

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में होने वाली जघन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं लूटी। चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी श्री चन्द्रकान्त मीना व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.02.2024 को लंका पुलिस द्वारा जजेज गेस्ट हाउस के पास से 01 नफर अभियुक्त गोविन्द कुमार पासवान पुत्र अवधेश राम निवासी धामपुर धरवा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर को समय करीब 19.45 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0-0043/2024 धारा 34, 323, 347, 377, 384, 394, 504, 506, 511 भा0द0वि0 व 66E IT ACT थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- गोविन्द कुमार पासवान पुत्र अवधेश राम निवासी धामपुर धरवा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर, उम्र करीब 23 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनांक 06.02.2024 को समय 19.45 बजे स्थान- जजेज गेस्ट हाउस के पास से, थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगी- माल मुकदमाती कुल 4500 रुपये (जिसमे 500 का 8 नोट व 100 का 05 नोट) बरामद। पूछताछ विवरण-

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब सूरज दूबे, श्रीमन् नारायण, अवनीश मिश्रा तथा सौरभ यादव आपस में हम लोग दोस्त है तथा ग्रैन्डर एप से जुड़े है। दिनांक 11.01.2024 को अविनाश ने ग्रेन्डर के माध्यम से डॉक्टर से जुड़ा चैट करके पर्सनल नं० लिया और फोन पर बातचीत किया उसके बाद डॉक्टर को बी०एच०यू० गेट पर बुलाकर रूईया हास्टल के रूम नं0- 46 में ले गया प्लानिंग के मुताबिक हम लोग भी रूम पर पहुँचे उसके बाद रूम बन्द कर डॉक्टर के कपड़े उतरवाकर नंगा करके अपाकृतिक कृत्य किया गया तथा नंगा वीडियो बनाया गया तथा कमरे के अन्दर बन्धक बनाकर जेब से पैसा गले की चैन व हाथ की अंगूठी जबरन निकलवा लिया गया तथा डा0 के मोबाइल से आनलाईन पैसा मेरे खाते में ट्रान्सफर कराया गया इसके बाद डा0 को धमकी दिया गया कि अगर कहीं शिकायत किया तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दिया जायेगा साहब जो पैसा मेरे खाते में ट्रान्सफर हुआ था दूसरे दिन निकालकर हम लोग बाँट लिये थे हमको 12000/- रूपया हिस्सा मिला

था जिसमें से 4500/- रूपया बचा है और खर्च हो गया है। साहब मुझे माफ कर दीजिए इस तरह की गलती कभी नहीं होगी।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 2.

निरीक्षक शिवधारी पासवान, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3 . का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 विमल कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त,

जोन-काशी, कमिश्नरेट

वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)