•   Sunday, 06 Apr, 2025
The third session of Chitrakoot All India Gahoi Vaish Mahasabha began at Shridhar Dham Janki Kund

चित्रकूट अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का तीसरे सत्र का अधिवेशन श्रीधर धाम जानकी कुंड में प्रारंभ हुआ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का तीसरे सत्र का अधिवेशन श्रीधर धाम जानकी कुंड में प्रारंभ हुआ 

समाज में बढ़ती हुई कुरीतियों पर चर्चा की गई मुख्य रूप से प्री वेडिंग सूट्स बंद होने चाहिए, शादियों में अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए, शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकी जानी चाहिए, दहेज प्रथा पूरी तरह से बंद होनी चाहिए कम से कम दो संतान होने के लिए नई पीढ़ी को जागरूक करना होगा नहीं तो आने वाले समय पर चाचा मामा मौसी जैसे रिश्ते समाप्त हो जाएंगे पूरे देश में  गहोई वैश्य समाज की संख्या 5500000 होने के बावजूद भी राजनीतिक दृष्टिकोण से अभी इतने महत्वपूर्ण पदों पर नहीं पहुंच पाए हैं जहां तक होना चाहिए, आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो स्थिति समाज की संतोषजनक है तथा शैक्षणिक दृष्टिकोण में भी किसी से पीछे नहीं है समाज के अधिकांश नवयुवक उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के विभिन्न कोने कोने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस,  पीपीएस सहित न्याय विभाग में बहुत सारे युवा पहुंच चुके हैं मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष  गहोई के के कठल राष्ट्रीय महामंत्री गहोई आलोक गुप्ता सहित 21 निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण एवं स्थानीय स्तर से गहोई गुलाब गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष, गहोई आलोक गुप्ता, गहोई राजकिशोर पिपरसानिया, हरदेव प्रसाद गहोई  गोविंद गहोई, गहोई शिव कुमार सेठिया, गहोई विजय पिपरसानिया तथा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष  गहोई अमित अपनी पूरी टीम के साथ पूरे मनोयोग से सेवाएं दे रहे हैं आज अधिवेशन का अंतिम दिन है इस धर्म नगरी से नई ऊर्जा और नई प्रेरणा के साथ समाज निकल कर के आगे बढ़ेगा।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)