•   Sunday, 06 Apr, 2025
The two day riot concluded in Ainchwara village of Chitrakoot Manikpur block area

चित्रकूट मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के ऐंचवारा गांव में दो दिवसीय दंगल का समापन हुआ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मानिकपुर। ब्लाक क्षेत्र के ऐंचवारा गांव में दो दिवसीय दंगल का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें सांसद आरके सिंह पटेल, जिपं अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला ने पहलवानों का परिचय लेते हुए हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। जिसमें पहलवान विकास रामनगर व मुकेश लोधौरा के बीच कुश्ती हुई।
इसी तरह सोनू लोधौरा व अंकित रामनगर, महेन्द्र सरैंया व शिवम चर, जितेन्द्र सरैंया व शिवचरण चर, गिरजेश प्रयागराज व ललित खरौंध, राज कौबरा व अभिषेक रामनगर, अनिल गौरिया व देवा इटवां, राकेश हमीरपुरा व चीता टीकमगढ़, रामनारायण रामनगर व जगदीश पैकौरा, राधेकृष्ण कौबरा व मलखान राठ, कुजंबिहारी टिटिहरा व महेन्द्र सरैंया, वीरेन्द्र हमीरपुर व सुदामा टिटिहरा के बीच रोमांचक दांवपेंच पेश किए गए। इन कुश्तियों में विजयी हुए पहलवानों में कुंजबिहारी टिटिहरा, ललित खरौंध, रामलाल फतेहपुर, स्वयंबर बबेरू रहे। इसके बाद विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, पूर्व प्रधान नंदकिशोर तिवारी, गुलजारीलाल गर्ग, वेद प्रकाश शुक्ला, रामकिंकर गौतम, सुनील तिवारी, आदित्य उपाध्याय अखाड़े, रामाशंकर गर्ग, लोटन सिंह, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।


उत्तर प्रदेश चित्रकूट से विजय त्रिवेदी की रिपोर्ट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)