•   Saturday, 05 Apr, 2025
The wanted accused in the case related to fraudulently taking money from young men and women by maki

नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से विज्ञापन कर युवक युवतियों से धोखाधड़ी से पैसा लेने से सम्बन्धित मामले में वांछित अभियुक्त अभियुक्ता एसओजी व थाना शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से विज्ञापन कर युवक युवतियों से धोखाधड़ी से पैसा लेने से सम्बन्धित मामले में वांछित अभियुक्त अभियुक्ता एसओजी व थाना शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

कब्जे से लैपटॉप, मोवाइल, पम्पलेट, पासवक, रजिस्टर, ट्रेनिंग लेटर व अन्य उपकरण बरामद।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम हेतु चलाने जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में, श्रीमान् सहायक पलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व में एसओजी कमिश्ररेट वाराणसी व चाना शिवपुर सकी संक पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 177/2024 थारा 419/420/467/468/471/120बी भा.र.वि. माना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त । नितिन कुमार उपाध्याय पुत्र चंद्रमणि उपाध्याय निवासी म0401-22/5A गती 40- 3. जय प्रकाश नगर गोड़ा गढ़ी मेडू उत्तर पूर्वी दिल्ली मूल निवासी ग्राम आनापुर भीखीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर 300 व अभियुक्ता 2. रेशमा पुत्री योगेन्द्र निवासिनी एस-10-245-एफ हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेक्पुर जनपद वाराणभी को आज विरांक 03.05.2024 को समय 09.55 बजे बी. के. ग्रुप ऑफ कम्पनीज एम- 2/31-3ए भोजूबीर पंचकोशी मार्ग शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गयाः उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस

द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध का तरीका- अभियुत अभियुक्ता द्वारा विभिन्न कंपनियों जैसे पारले जी, बिस्लेरी, अमूल डेयरी तथा

एयरपोर्ट में प्राइवेट नौकरी दिलवाने का पंपलेट उपचाकर प्रचार-प्रसार करते हैं तथा पंपलेट पर छपे बोचाईल नंबर पर जो भी बेरोजगार संपर्क करता है उससे उसका मार्कशीट व अन्य डाक्युमेंट ऑनलाइन व्हाट्सएप पर मंगाकर नौकरी दिलाने का भरोसा देकर स्पया ले लेते हैं और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाकर व्हाट्सएप पर भेज देते हैं। इन लोगों की कंपनी कहीं रजिस्टर्ड नहीं है। अभियुक्त अभियुक्ता अपने साथ ऑफिस में चार अन्य लड़कियों को आफिस के कार्य हेतु छ. सात हजार रूपये प्रति महीने की नौकरी पर रखे हैं जो लगभग 02 महीनों से कार्य कर रही है अभियुक्त अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में फहीं कंपनी खोल कर हम लोग बेरोजगार लोगों को झांसे में लेकर उनको फर्जी ज्वाइनिंग टेनिंग लेटर वेकर पैसे अपने बैंक के खाता में और अपने ऑफिस के नौकर संदीप जो चंदीली का रहने वाला है उसके खाते में थी मंगना लेते हैं। कभी-कभी अभियुक्त नितिन उपाध्याय अपने पिता के बैंक खाते में भी पैसा मंगवा लेता था।

गिरफ्तार अभियुक्तः अभियुक्ता का विवरण-

1. नितिन कुम्मम उपाध्याय पुत्र चंद्रमणि उपाध्याय निवामी मानं0 1-22/5A गली नं0-3 जय प्रकाश नगर गोडा गढ़ी मेडू उत्तर पूर्वी बिल्ली मूल निवासी ग्राम आनापुर भीखीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर आ उम्र करीब 22 वर्षा 2

. रेशमा पुत्री योगेन्द्र नियासिनी एस-10/245 एक हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र करीच 23 वर्षी

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः स्थानची. के. ग्रुप ऑफ कम्पनीज एस-2/31-30 भोजूबीर पंचकोशी

मार्ग शिवा वाराणसी, दिनांक 03.05.2024 समय 09.55 बजे

बरामदगी का विवरण-

दो अगद लैपटाप, एह्याप्टर, पांव अदद एण्ड्रायड मोबाईल, पांच अदर की पैड मोबाईल, दो अदद बैंक पासबुक एक अदत बैनर, 29:37 अदद पंपलेट, एक अवर नेमप्लेट लकड़ी का एक अदद रजिस्टर, 27 अदद ज्वाइनिंग लेटर व ट्रेनिंग लेटर, एक अदद लैंडलाइन फोनसेट, दो अदद एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर राउटर मय चार्जर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

एस० ओजी क्राइम ब्रांच टीम

उ0नि) मनीष कमार मिश्रा प्रभारी एसओजी।

उ0नि0 गौरव कुमार सिंह उ0निः) विनोद विश्वकर्मा

मु०आ० विजयशंकर राय

मु०आ। चन्द्रभान

मु०आ० ब्रह्मदेव

का। आलोक मौर्या कार) मयंक त्रिपाठी

का।। मनीष कुमार बघेल

का० दिनेश कुमार काठ प्रेम शंकर पटेल

हकाचा उमेश सिा

मु०आ० संतोष पासवान्‌सर्विलांस सेल) का० विराट सिंह (साइबर सेल)

थाना शिवपर पुलिस टीम

प्र०नि० रविशंकर त्रिपाठी

२०००नि० शेषनाथ गौड उ०नि० जितेन्द्र गुम्रा

30नि0 भरत चौधरी

उपनि० हरिकेश कुमार यादव उनि गौरन सिंह

मन्कार) किरन पासचान मध्कम) नीलम देवी

कारचा दीपक कुमार

सोशल मीडिया सेल पलिस उपापक अपराध कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- वेद मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)