The wanted accused in the pickup theft case was arrested by the Varanasi police station Jaitpura with a stolen motorcycle and an illegal country-made pistol of 315 bore


वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा पिकअप चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद अवैध देशी तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा पुलिस के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0074/2024, धारा 379 भादवि थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव नि० अलावलपुर मठिया मौजा गोडी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष को एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर के साथ दिनांक- 25.04.2024 को जलालीपुरा क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया। बरामद चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध देशी तमंचा के आधार पर थाना जैतपुरा पर मु०अ०सं०- 83/2024, धारा- 411 भादवि व मु0अ0सं0-84/2024 धारा- 3/25 आयुध अधि० पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक- 12-13/04/2024 की रात्रि 12 से 01 बजे के मध्य वादी मुकदमा राजकुमार यादव पुत्र स्व० रामदौर यादव नि0 सा 17/123 पहड़िया थाना सारनाथ कमि० वाराणसी की पिकअप वाहन को वादी मुकदमा की पहड़िया स्थित श्रीराम आयरन स्टोर दुकान के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिसके संबंध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त के संबंध में दि0 24/04/2024 को जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त चोरी में संलिप्त अभियुक्त रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी ग्राम सुखदेहरा थाना भाँवरकोल जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी गयी पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार किया गया था तथा एक अन्य अभियुक्त विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव नि० अलावलपुर मठिया मौजा गोडी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर अंधेरे व गलियो का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा था। दि0 25/04/2024 को जैतपुरा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित फरार हुआ अभियुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जलालीपुरा क्रासिंग की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव नि० अलावलपुर मठिया मौजा गोडी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष को दि० 25/04/2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है
विवरण पूछताछः- पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव नि० अलावलपुर मठिया मौजा गोडी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर बताया। बरामदशुदा मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर के संबंध में पूछने व कागजात उपलब्ध कराने हेतु कहा गया तो बताया कि साहब यह गाड़ी में व मेरा
साथी रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी ग्राम सुखदेहरा थाना भाँवरकोल जिला गाजीपुर मिलकर आज से करीब 5-6 दिन पूर्व गाजीपुर से चोरी किये थे। अभियुक्त से भागने व मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में बरामदशुदा पिकअप वाहन की चोरी की घटना के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया कि साहब पिकअप गाड़ी को मैं व मेरा साथी रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला दिनांक 12-13/04/2024 की रात को पहड़िया में एक बिल्डिग मेटेरियल की दुकान के सामने से मिलकर चुराये थे। दि० 24/04/2024 की रात्रि में जब मैं व मेरा साथी रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला चोरी की पिकअप गाड़ी लेकर जा रहे थे तब बघवानाला के पास आप लोगों द्वारा मेरे साथी रोहित शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला को पकड़ लिया गया था, जहां से मैं अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव नि० अलावलपुर मठिया मौजा गोडी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर रजिस्ट्रेशन सं0 UP61AD4341
2- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-स्थान- जलालीपुरा क्रासिंग, दिनांक- 25.04.2024
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-74/2024 धारा 379/420 भादवि थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी 2- मु0अ0सं0-83/2024 धारा 411 भादवि थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी
3- मु0अ0सं0-84/2024 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी
4- मु0अ0सं0-78/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी
5- मु0अ0सं0-384/2019 धारा 279/337/427 भादवि थाना कैंट कमिश्ररेट वाराणसी
6- मु0अ0सं0- 175/2020 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि0 व 429 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
7- मु0अ0सं0-156/2020 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 188, 269, 270, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चंदौली
गिरफ्तार /सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1- बृजेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जैतपुरा कमि० वाराणसी - उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी 2
- उ0नि0 सिद्धनाथ यादव थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी 3
4- उ0नि0 आलोक त्रिपाठी थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी
5- हे0का0 दिलशाद खां थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी
6- का0 कीर्ति कुमार थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
