•   Sunday, 06 Apr, 2025
The young generation can commit suicide due to gambling addiction due to which the future of the you

युवा पीढ़ी जुआ की नशे लत से कर सकती है आत्महत्या जिसके शिकार में पूरी वाराणसी के युवाओं की भविष्य खतरें में

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-कमिशनरेट पुलिस आदमपुर थाना अंतर्गत मुकिमगंज में जुआ के दौर अपने शबाब पर चल रहा है जिसमें सूत्र के अनुसार वहा के स्थानीय निवासी अन्नू यादव, कल्लू यादव, पंकज सिंह, सानू मिर्जापुर व अन्य लोगों द्वारा जुआ खेलने की लत लोगों को लगाई जा रही है इसी कड़ी में गुप्त रूप से सूचना मिली कि रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरी पुर पुलिस चौकी गंगापुर में भी जुआ खेलने का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है सूत्र यह भी बताते हैं कि इसका संचालन कोई सुनील सिंह का नाम व्यक्ति करता है जो पूर्व में वीडियो वायरल के दौरान जेल जा चुका है उसका कहना है कि हम थाने व चौकी को अपने जेब में लेकर चलता हूं कोई भी हमारा कुछ भी नही कर सकता है, सूत्र यह भी बताते हैं है कि इसकी पहुंच उच्च अधिकारियों के यहा भी जुड़ा है जिस कारण यह व्यक्ति पुलिस के पकड़ से काफी दूर है.. जब कि इसकी शिकायत स्थानीय जनता द्वारा थानेदार को लगातार दी जा रही है अब यह सबसें बड़ा सवाल उठता है कि अगर इस जुआ खेलने की लत से लाखों लोगों का अगर घर उजड़ रहा है तो इसका जिम्मेदार कौन?

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)