सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी के दौरान गाली गलौज मारपीट व वर्दी फाड़ने वाले युवक युवती को थाना सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया


सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी के दौरान गाली गलौज मारपीट व वर्दी फाड़ने वाले युवक युवती को थाना सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0027/2024 धारा 332, 353, 323, 427, 504, 506 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्रनरेट वाराणसी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त कुशाग्र मुक्ति पुत्र मुक्तिनारायण ओझा निवासी म०न० एस0ए0-18/48 सारंग तालाब, मौजा हाल कुन्ती बिहार कालोनी, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष व 01 नफर अभियुक्ता को सिगरा चौराहा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से समय करीब 10.45AM बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- हे0का0 चन्द्रजीत यादव द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.02.2024 समय करीब 17.30 बजे वह सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर कार्यरत थे कि सोनिया की तरफ से एक मोटर साईकिल KTM जिसका नं0 UP 65 ES 1088 से एक व्यक्ति जो बिना हेलमेट लगाए आ रहा था, जिसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी उक्त मोटर साईकिल चालक का जब हे0का0 द्वारा बिना हेलमेट का फोटो खीचा तो नाराज होकर अपनी मोटर साईकिल रोककर हे0का0 के साथ गाली गुप्ता करने लगा जब हे0का0 ने मना किया तो वह और उग्र होते हुए हे0का0 को मारने पीटने लगा उसके मारने पीटने से हे0का0 को चोटें आयी है तथा वर्दी भी फाड़ दिया मौके पर काफी यातायात का भीड़ हो गया और यातायात भी बाधित हो गया उसका यह कार्य सरकारी कार्य में बाधा किया गया है उक्त घटना के सन्दर्भ में चौराहे पर तैनात TC रमेश कुमार द्वारा टैंगो को मौके पर थाने की फैन्टम भेजने की सूचना दी गयी उपर्युक्त घटना के संदर्भ में मौके पर लोगों द्वारा वीडियो भी बनायी गयी है वीडियो में तथा मौके पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दिए है। साथ में जो एक महिला थी वह भी गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दे रही थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
सम्बन्धित अभियोगः- मु0अ0सं0-- 0027/2024 धारा 332, 353, 323, 427, 504, 506 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्रनरेट वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. अभि० कुशाग्र मुक्ति पुत्र मुक्तिनारायण ओझा निवासी म०न0 एस0ए0-18/48 सारंग तालाब, मौजा हाल कुन्ती
बिहार कालोनी, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष।
2. अभियुक्ता ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- स्थान-सिगरा चौराहा थाना सिगरा वाराणसी, दिनांक 02.02.2024,
समय करीब 10.45AM बजे ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. व030नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. म0उ0नि0 नेहा, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. कां) पंकज कुमार यादव, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. कां० सुमित साहू थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. म0कां) छाया सिंह, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
7. म0कां० हिमानी थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
