•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Thieves active outside Varanasi Ramnagar Fort targeting tourists

वाराणसी रामनगर किला के बाहर सक्रिय चोर पर्यटकों को बना रहे निशाना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी रामनगर किला के बाहर सक्रिय चोर पर्यटकों को बना रहे निशाना

रामनगरःअगर आप काशी घूमने आए हैं और रामनगर स्थित काशी नरेश के दुर्ग भी देखने की इच्छा रखते हैं तो कृपा सावधान हो जाए, कहीं ऐसा ना हो कि आप म्यूजियम घूमने के लिए यहां पहुंचे और आपका कोई सामान या मोबाइल चोरी हो जायं।जी हां पिछले कुछ दिनों से पर्यटक स्थल व नगर से मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।गुरुवार को झारखंड से आये पर्यटकों के एक परिवार की सदस्य प्रियंका राज के जाकेट से उस वक्त मोबाइल चोरी हो गई जब वह किला के बाहर स्टैंड पर झुमका, चूड़ी,बाली का सामान बेचने वाले दुकानदारों के यहां रुक कर कुछ सामान खरीदने लगी।चोरी की जानकारी होने पर गाड़ी सहित आसपास छानबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला।पिड़िता ने 112 पर कॉल कर मोबाइल चोरी की सूचना दी।मौके पहुंची पुलिस दुकानदार सहित गुब्बारा बेच रहे बालकों से पूछताछ की लेकिन मोबाइल नहीं मिला।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस दुर्ग के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही।वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी में भी इसी तरह की एक घटना घटित हुई।चंदौली के गोधना निवासी रमेश सब्जी मंडी में ठेला पर बिक रहे बिजली उपकरण खरीदने लगा तभी उसके जाकेट की जेब से एक बालक मोबाइल चुराकर भाग निकला।बताते चले की किला के पास आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। कभी किसी का पर्स चोरी हो जाता है तो कभी किसी का मोबाइल लड़के निकाल कर भाग जाते हैं।पर्यटक होने के कारण पुलिस भी इनके मोबाइलों या सामान को ढूंढने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखती है।यही कारण है कि इस तरह की घटना बढ़ रही हैं।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)