वाराणसी रामनगर किला के बाहर सक्रिय चोर पर्यटकों को बना रहे निशाना


वाराणसी रामनगर किला के बाहर सक्रिय चोर पर्यटकों को बना रहे निशाना
रामनगरःअगर आप काशी घूमने आए हैं और रामनगर स्थित काशी नरेश के दुर्ग भी देखने की इच्छा रखते हैं तो कृपा सावधान हो जाए, कहीं ऐसा ना हो कि आप म्यूजियम घूमने के लिए यहां पहुंचे और आपका कोई सामान या मोबाइल चोरी हो जायं।जी हां पिछले कुछ दिनों से पर्यटक स्थल व नगर से मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।गुरुवार को झारखंड से आये पर्यटकों के एक परिवार की सदस्य प्रियंका राज के जाकेट से उस वक्त मोबाइल चोरी हो गई जब वह किला के बाहर स्टैंड पर झुमका, चूड़ी,बाली का सामान बेचने वाले दुकानदारों के यहां रुक कर कुछ सामान खरीदने लगी।चोरी की जानकारी होने पर गाड़ी सहित आसपास छानबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला।पिड़िता ने 112 पर कॉल कर मोबाइल चोरी की सूचना दी।मौके पहुंची पुलिस दुकानदार सहित गुब्बारा बेच रहे बालकों से पूछताछ की लेकिन मोबाइल नहीं मिला।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस दुर्ग के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही।वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी में भी इसी तरह की एक घटना घटित हुई।चंदौली के गोधना निवासी रमेश सब्जी मंडी में ठेला पर बिक रहे बिजली उपकरण खरीदने लगा तभी उसके जाकेट की जेब से एक बालक मोबाइल चुराकर भाग निकला।बताते चले की किला के पास आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। कभी किसी का पर्स चोरी हो जाता है तो कभी किसी का मोबाइल लड़के निकाल कर भाग जाते हैं।पर्यटक होने के कारण पुलिस भी इनके मोबाइलों या सामान को ढूंढने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखती है।यही कारण है कि इस तरह की घटना बढ़ रही हैं।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
