प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग इलाके में घर का ताला तोड़ चोरों ने मारी सेंध


प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग इलाके में घर का ताला तोड़ चोरों ने मारी सेंध
चोरों ने ₹5000 नगद, गैस सिलेंडर, चूल्हा, एक फ्रिज, और कुछ कपड़े चोरी किए।
प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग इलाके के नई आबादी में एक मकान में हुई चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया। चोरों ने जिस मकान में सेंध मारी थी, वहां एक बेवा औरत अपने बच्चों के साथ रहती थी, जिनके पति का निधन चार पहले हो गया था।
परिवार का पालन-पोषण दूसरों के घरों में काम कर के होता था। रिश्तेदारी में पड़ी शादी में शामिल होने पर परिवार ने घर पर ताला लगाकर प्रतापगढ़ जिले में गया था। इसी बीच, चोरों ने घर में हमला बोला।
परिवार 23 अप्रैल मंगलवार की दोपहर 1 बजे के आसपास घर पहुंचा, तो घर का ताला टूटा हुआ देखा और घर के अंदर के सामान को बिखरा देखा। महिला के होश उड़ गए।
महिला ने बताया कि चोरों ने ₹5000 नगद, गैस सिलेंडर, चूल्हा, एक फ्रिज, और कुछ कपड़े चोरी किए। चोरों ने घर के अंदर लगे बल्ब भी चुरा लिए। इस घटना से आहत हुई महिला रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्होंने घटना की जानकारी 112 पर दी, और पुलिस को सूचना पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर जाँच शुरू की, और चोरों की खोज में लग गई है।
इस घटना ने इलाके में चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। लोग घरों की सुरक्षा में ज्यादा सतर्क रह रहे हैं।
रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
