•   Saturday, 05 Apr, 2025
Thieves broke into a house in Karelabagh area under Thana Kareli area of ​​Prayagraj

प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग इलाके में घर का ताला तोड़ चोरों ने मारी सेंध

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग इलाके में घर का ताला तोड़ चोरों ने मारी सेंध 


 चोरों ने ₹5000 नगद, गैस सिलेंडर, चूल्हा, एक फ्रिज, और कुछ कपड़े चोरी किए। 

प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग इलाके के नई आबादी में एक मकान में हुई चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया। चोरों ने जिस मकान में सेंध मारी थी, वहां एक बेवा औरत अपने बच्चों के साथ रहती थी, जिनके पति का निधन चार पहले हो गया था।

परिवार का पालन-पोषण दूसरों के घरों में काम कर के होता था। रिश्तेदारी में पड़ी शादी में शामिल होने पर परिवार ने घर पर ताला लगाकर प्रतापगढ़ जिले में गया था। इसी बीच, चोरों ने घर में हमला बोला।

परिवार 23 अप्रैल मंगलवार की दोपहर 1 बजे के आसपास घर पहुंचा, तो घर का ताला टूटा हुआ देखा और घर के अंदर के सामान को बिखरा देखा। महिला के होश उड़ गए।

महिला ने बताया कि चोरों ने ₹5000 नगद, गैस सिलेंडर, चूल्हा, एक फ्रिज, और कुछ कपड़े चोरी किए। चोरों ने घर के अंदर लगे बल्ब भी चुरा लिए। इस घटना से आहत हुई महिला रो-रोकर बुरा हाल है।

उन्होंने घटना की जानकारी 112 पर दी, और पुलिस को सूचना पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर जाँच शुरू की, और चोरों की खोज में लग गई है।

इस घटना ने इलाके में चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। लोग घरों की सुरक्षा में ज्यादा सतर्क रह रहे हैं।

रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)