•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Thieves stole cash and jewelery along with household items police shy away from investigating impart

चोरों ने चुराया नगद राशि और घर के सामग्री के साथ आभूषण पुलीस निष्पक्षता से जॉच करने से कतराई AIMIM

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चोरों ने चुराया नगद राशि और घर के सामग्री के साथ आभूषण पुलीस निष्पक्षता से जॉच करने से कतराई AIMIM

मगध की धरती जहानाबाद से निकलकर सामने एक बड़ी खबर आ रही है AIMIM के मगध प्रभारी मकबूल खान के यहां भीषण चोरी का मामला सामने आया है उक्त बातें AIMIM के गया जिला प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने घर की सामग्री के साथ नगद और आभूषण भी चोरी करने में सफल रहे गया जिला प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना दिनाँक 10/1 /2024 की है जहानाबाद जिला के ग्राम धनगावा थाना नगर जहानाबाद की है इस संदर्भ में जहानाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक नामजद आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नही किया गया पीड़ित के आवेदन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर जिला प्रभारी ने बताया कि यह मामला राजनीति से संबंधित है जिस तरह से आवेदन में दर्शाया गया है कि विपक्षी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है वही इस मामले में AIMIM के औरंगावाद संसदीय क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार सह जिला यूवा अध्यक्ष शहंसा खान ने इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर घोर निन्दा की और बिहार सरकार के साथ प्रशासन पर आपत्ति जताई और कहा कि आज प्रशासन और पुलिस का रैविया सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है उक्त बातें अपने पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस के माध्यम से दी और कहा कि पुलीस निष्पक्षता के साथ काम करे

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)