आटो चालक बनकर लूट की घटना कारित करने वाले तीनों शातिर लुटेरे घटना में प्रयुक्त आटो के साथ थाना लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार


आटो चालक बनकर लूट की घटना कारित करने वाले तीनों शातिर लुटेरे घटना में प्रयुक्त आटो के साथ थाना लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार
लूट का मोबाइल, बैग, पासपोर्ट, टिकट, रूपये विदेशी करेंसी 55 रूपये नगद व 1315 समेत कब्जे से एक अदद नाजायज
तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी/लूट की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुकत गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व मे थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.स. 03/24 धारा 323/504/325/394 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों 1. जीशान अली पुत्र असगर अली निवासी कादीपुर थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी 2. ध्रुव कुमार गुप्ता पुत्र भानू प्रकाश गुप्ता निवासी निकट रेलवे स्टेशन कादीपुर थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी 3. मोनू उर्फ विजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नेपाली बाग अहिराना गली थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 08.01.2024 को समय 17.10 बजे लोहरापुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार
किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो, लूट का मोबाइल, बैग, पासपोर्ट, टिकट, रूपये 1315
रूपये विदेशी करेंसी 55 नगद व समेत कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस
बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की
जा रही है।
घटना का विवरण दिनांक 07.01.24 को वादी विनोद चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान निवासी नरांव थाना
मुबारकपुर जिला आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 05.01.2024 को मेरा सऊदी जाने का
टिकट था और दिनांक 04.01.24 की रात 10.30 कैंट रोडवेज से एक आटो बुक करके बाबतपुर एयरपोर्ट के
लिये रवाना हुआ तो रास्ते में आटो चालक व सवारी बनकर बैठे 02 अन्य अज्ञात लोगों द्वारा रास्ते में मेरे साथ
मारपीट कर मेरा बैग, मोबाइल, वीजा पासपोर्ट, टिकट, 2500/- रु. नकद व बैग मे रखे अन्य सामान व कागजात
छीनकर फरार हो गये। जिसके आधार पर थाना लोहता में मु.अ.स. 03/24 धारा 323/504/325/394 भादवि
पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. आदित्य कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवरण पूछताछ-
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 04.01.24 को रात करीब 10.30 बजे कैण्ट स्टेशन से
मोनू के आटो मे हम 02 लोग सवारी बनकर बैठे थे, तथा एक आदमी को एयरपोर्ट छोड़ने के लिए बैठा लिये थे
जिसे लोहरापुर अण्डरपास के नीचे सूनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट कर 2500 रुपये तथा 55 रु विदेशी
सऊदी का रूपया तथा सैमसंग मोबाईल एवं बैग समान सहित छीन लिये थे। छीने हुए पैसे आपस में बांट लिये
जो हम लोगो से खर्च के बाद बचा पैसा है वही यह रुपया है अभियुक्तगण की निशानदेही पर !
र पुलिस टीम द्वारा बैग
एवं उसमें रखे कपडे के साथ आधार कार्ड, वीजा, पासपोर्ट, ड्यूटी कार्ड, एटीएम कार्ड कोविड 19 वैकसीन कार्ड
फ्लाइट की टिकट, व छाया प्रति बैंक आफ बडौदा पासबुक व वादी का फोटो आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. जीशान अली पुत्र असगर अली निवासी कादीपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।
2. ध्रुव कुमार गुप्ता पुत्र भानू प्रकाश गुप्ता निवासी निकट रेलवे स्टेशन कादीपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 24
वर्ष।
3. मोनू उर्फ विजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नेपाली बाग अहिराना गली थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 20
वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
का एक अदद मोबाइल सैमसंग रंग काला आईएमईआई न0356113438160468 व
358048468160467
2. 1315 रूपये नगद व 55 रूपये विदेशी करेंसी
3. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
4. बैग तथा उसमें रखे कपडे के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्यूटी कार्ड, एटीएम कार्ड कोविड 19 वैकसीन
कार्ड फ्लाइट की टिकट, व बैंक आफ बडौदा पासबुक छाया प्रति व वादी का फोटो, पासपोर्ट, टिकट व अन्य
कागजात व सामाना
5. घटना में प्रयुक्त आटो UP65CT9381
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 लल्लन यादव थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
4. उ0नि0 विशाल सिंह थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
5. हे0का0 भागीचन्द प्रसाद थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
6. हे0का0 अजय राय थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
7. हे0का0 प्रवीण सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 सत्यप्रकाश थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
4. का0 अजीत कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
