•   Thursday, 28 Nov, 2024
Tilois cluster meeting concluded in Amethi Primary School Tiloi

अमेठी प्राथमिक विद्यालय तिलोई प्रथम में तिलोई की संकुल बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी:-प्राथमिक विद्यालय तिलोई- प्रथम में तिलोई की संकुल बैठक सम्पन्न
  
तिलोई-अमेठी,। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु महा निदेशक कंचन वर्मा के आदेशानुसार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी के निर्देशानुसार प्रत्येक मास संकुल बैठक का आयोजन होता है,। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय तिलोई-प्रथम,तिलोई- अमेठी में संकुल बैठक का आयोजन धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधानाध्यापक,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जनपद - अमेठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैठक का संचालन शशि कुमारी सिंह नोडल शिक्षिका ने किया । बैठक में शशि कुमारी सिंह ने बैठक के एजेण्डा के अनुसार परियोजना संबंधी समस्त प्रकार की जानकारियों से शिक्षकों को अवगत कराया उन्होंने बताया निपुण भारत के साथ-साथ कक्षा -1 में रेडीनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसे हम लोगों को पूर्ण निष्ठा व लगन से करना है, और समय से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति करनी है।कार्य पुस्तिका  भरने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में निपुण रेडीनेस कार्यक्रम ,शिक्षण पाठ योजना, शैक्षिक नवाचार, टी एल एम निर्माण,शत- प्रतिशत नामांकन, हाउस होल्ड सर्वे सहित कई बिंदुओं पर चर्चा - परिचर्चा की गई।शशि कुमारी सिंह नोडल शिक्षिका ने कार्य योजना के अनुसार प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को पूर्व से दिये गये टापिक पर सम्प्रेषण हेतु आमंत्रित किया। बैठक में शशि कुमारी सिंह,आबिदा बानो,रईस फात्मा,पुनीत कुमार,सरला सिंह,कुम कुम सिंह,शशि कला, शुभ्रा सिंह,खुशबू जायसवाल,शशिभा सिंह ने शिक्षण सहायक सामग्री के माध्यम से पढ़ाने की नवीन गतिविधियों से शिक्षकों के बीच में जानकारी प्रदान किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए ,शिक्षकों से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया ।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)