गोवर्धन मेला स्पेशल ट्रेनो के सुरक्षित परिचाल को सुनिश्चित करने में मेला कंट्रोल रूम से हर पल की स्थिति का लिया जा रहा जायजा
गोवर्धन मेला स्पेशल ट्रेनो के सुरक्षित परिचाल को सुनिश्चित करने में मेला कंट्रोल रूम से हर पल की स्थिति का लिया जा रहा जायजा
आगरा/मथुरा वाराणसी की आवाज। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में मथुरा व गोवर्धन में चल रहे मुंडिया पूर्णिमा गोवर्धन मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों को लाने और वापस ले जाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है जिसमे 40 स्पेशल ट्रेन और 20 ट्रेनों को विस्तृत किया गया है | ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर तीर्थ यत्रियो को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है | प्रतिदिन 60-70 हजार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा हैं गुरु पूर्णिमा गोवर्धन मेला स्पेशल ट्रेन की अबाध व सुरक्षित परिचाल को सुनिश्चित करने के क्रम में परिचालन टीम और मेला कंट्रोल रूम से हर पल स्थिति का जायजा लिया जा रहा है | नये फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है । भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के ठहराव के समय में भी इजाफा किया गया है । सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पर्याप्त रेलवे पुलिस बल लगाया गया है तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है एवं कंट्रोल रूम से अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है | तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पांडाल,पेयजल,साफ-सफाई, सुरक्षा एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय एवं आतिथ्य,चिकित्सा सुविधा एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की गई है।
*टिकट चेकिंग कर्मचारियों व आरपीएफ का सराहनीय कार्य*
गुरु पूर्णिमा गोवर्धन मेले में आए एक तीर्थयात्री जो गोवर्धन स्टेशन पर बेहोश हो गया था l टिकट चेकिंग कर्मचारियों व आरपीएफ द्वारा त्वरित सहायता और प्राथमिक उपचार देकर यात्री की जान बचाई गई| समय पर यात्री को उपचार दिलाकर यात्री की जान बच सकी | यात्री ने रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया और रेलवे परिवार द्वारा किये गये सहायता की तारीफ की | वाणिज्य विभाग व आरपीएफ के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सेवा और सुरक्षित तरीके से क्राउड को मैनेज किया जा रहा है ।
*स्काउट्स & गाइड्स एवं रेलवे कर्मचारियों द्वारा तीर्थ यात्रियों की जा रही सहायता*
स्काउट्स एवं गाइड्स एवं रेलवे कर्मचारियों द्वारा पूर्णिमा मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सहायता की जा रही है| स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा मथुरा जं. स्टेशन पर खोया-पाया एवं प्राथमिक सहायता बूथ के माध्यम से भीड़ में खोये हुए श्रद्धालुओं/ यात्रियों को अपने परिजनों से वापिस मिलवाने का काम किया जा रहा है | यात्रियों की सुविधा के लिए रेल कर्मी ट्रेन से लेकर प्लेटफार्म और प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन के हर इलाके में मुस्तैदी से तैनात है| मेले में आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को रेलवे द्वारा सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है |