चित्रकूटआरोग्यधाम के गणेश प्रतिमा की अद्भुत छटा देखने के लिए शाम को लग रहा है श्रद्धालुओं का जमघट


चित्रकूटआरोग्यधाम के गणेश प्रतिमा की अद्भुत छटा देखने के लिए शाम को लग रहा है श्रद्धालुओं का जमघट
चित्रकूट:- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकट के आरोग्यधाम में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश स्थापना के बाद अब भगवान की आराधना का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान भजन, रामायण, गणपति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को धूमधाम से मनाये जाने के लिये भक्तों ने कई कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की है। गणेश उत्सव के व्यवस्थापक इंजी. राजेश त्रिपाठी एवं डाॅ अशोक तिवारी बताते हैं कि आरोग्यधाम में 2003 से गणेश उत्सव की शुरूआत की गई है उस समय चित्रकूट क्षेत्र में गणेश उत्सव की ज्यादा परम्परा नहीं थी। यह 20 वाँ वर्ष है अब जगह-जगह महाराष्ट्र की तर्ज पर गणेश उत्सव की धूम हो गई है।
आराध्य देव गणपति की आराधना पूरे विधि-विधान से करने के लिये कथा व्यास पं. रामविशाल शुक्ल सुबह-शाम ओऊम गंग गणपतये नमो नमः, सिद्धि विनायक नमो नमः के साथ पूजन-अर्चन करा रहे है। दीनदयाल शोध संस्थान के गणेश उत्सव के आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार गणेश प्रतिमा की अद्भुत छटा देखने के लिए शाम को श्रद्धालुओं का जमघट लग रहा है तथा गणेश झांकी के प्रतिदिन बदलते स्वरूप को देखने एवं विद्युत की लपझप करती रंग-विरंगी झालरें व पेड़ पौधों की सजावट के साथ गणेशोत्सव परिसर को अनुपम रूप देने पर लोगों की खासा रुचि इस ओर बढ़ रही है।
आरोग्यधाम में गणेश पांडाल को झोपडी का स्वरूप देकर बीच में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका नजारा व स्वरूप मन को मोह लेने वाला है। प्रतिदिन बदल-बदलकर भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों की झांकी सजाई जा रही है।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट