•   Sunday, 06 Apr, 2025
Today in Chitrakoot Navratri there was a grand decoration in the temple of Phulmati Mata one of the

चित्रकूट नवरात्रि में आज फूलमती माता के मंदिर में हुआ भव्य श्रृंगार 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ है माता फूलमती मंदिर जिनका नाम शिवानी भी था

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट नवरात्रि में आज फूलमती माता के मंदिर में हुआ भव्य श्रृंगार 52 शक्तिपीठों में  एक शक्तिपीठ है माता फूलमती मंदिर जिनका नाम शिवानी भी था l

फूलमती माता के पुजारी सुरेश दास जी महाराज नागा बाबा से पूछने पर उन्होंने बताया फूलमती माता का उल्लेख पुराणों में भी है जिस वक्त राजा दक्ष के यज्ञ में मां सती हु l तब भगवान शिव ने क्रोधित होकर मां सती को अपने कंधे पर उठाया और तांडव शुरू कर दिया चारों लोग में हाहाकार मच गया सभी देवी देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की तब भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के 52 टुकड़े किए जिसने से दाहिने स्तन का भाग चित्रकूट धाम नयागांव मैं गिरा तब से यह शक्तिपीठ पनामा शिवानी के नाम से बाद में इनेप्ट फूलमती माता के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर की बहुत ही महिमा है लोग बड़ी दूर दूर से आकर अपनी अर्जी लगाते हैं मन्नतें मांगते हैं और वह पूरी होती हैं l वहीं पर मौजूद रघुनाथ मंदिर के पुजारी जी से पूछने पर बताया इस दरबार की बहुत ही महिमा है सभी के बिगड़े काम बनते हैंl

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)