चित्रकूट नवरात्रि में आज फूलमती माता के मंदिर में हुआ भव्य श्रृंगार 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ है माता फूलमती मंदिर जिनका नाम शिवानी भी था


चित्रकूट नवरात्रि में आज फूलमती माता के मंदिर में हुआ भव्य श्रृंगार 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ है माता फूलमती मंदिर जिनका नाम शिवानी भी था l
फूलमती माता के पुजारी सुरेश दास जी महाराज नागा बाबा से पूछने पर उन्होंने बताया फूलमती माता का उल्लेख पुराणों में भी है जिस वक्त राजा दक्ष के यज्ञ में मां सती हु l तब भगवान शिव ने क्रोधित होकर मां सती को अपने कंधे पर उठाया और तांडव शुरू कर दिया चारों लोग में हाहाकार मच गया सभी देवी देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की तब भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के 52 टुकड़े किए जिसने से दाहिने स्तन का भाग चित्रकूट धाम नयागांव मैं गिरा तब से यह शक्तिपीठ पनामा शिवानी के नाम से बाद में इनेप्ट फूलमती माता के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर की बहुत ही महिमा है लोग बड़ी दूर दूर से आकर अपनी अर्जी लगाते हैं मन्नतें मांगते हैं और वह पूरी होती हैं l वहीं पर मौजूद रघुनाथ मंदिर के पुजारी जी से पूछने पर बताया इस दरबार की बहुत ही महिमा है सभी के बिगड़े काम बनते हैंl
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट