•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Total 3 warrantees arrested by Varanasi police station Cholapur police team

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 3 वारण्टी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 03 वारण्टी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-2799/18 स्टेट बनाम रणविजय सिंह धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना चोलापुर से सम्बन्धित वारण्टी 1. रणविजय सिंह पुत्र स्व० धन्नी सिंह निवासी ग्राम उधोरामपुर थाना चोलापुर कमि० वाराणसी तथा मु0नं0-6227/12 स्टेट बनाम रमेश वगैरह धारा 323/504 भादवि थाना चोलापुर से सम्बन्धित वारण्टीगण 2. रमेश पुत्र जंगूराम निवासी ग्राम चौबेपुर खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी व 3. सुरेश पुत्र जंगूराम निवासी ग्राम चौबेपुर खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी को दबिश देकर आज दिनांक-09.02.2024 को भिन्न-भिन्न समय पर वारण्टीगण के घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारंटी अभियक्तगण का विवरण-

1. रणविजय सिंह पुत्र स्व० धन्नी सिंह निवासी ग्राम उधोरामपुर थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 48 वर्ष। 2. रमेश पुत्र जंगूराम निवासी ग्राम चौबेपुर खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 48 वर्ष। 3. सुरेश पुत्र जंगूराम निवासी ग्राम चौबेपुर खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 हर्षमणि तिवारी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2.हे0का0 विश्राम यादव थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. हे0का0 लवकुश कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 अवधेश यादव थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. का0 विकास कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- डा. विनय सिंह..चोलापुर
Comment As:

Comment (0)