वाराणसी नगर क्षेत्र स्थित रामनगर किला घूमने आने वाले पर्यटक अब सुरक्षित नही है


पर्यटक समेत दो का मोबाइल चोरी, तीन दिन में चार मोबाइल चोरी
वाराणसी नगर क्षेत्र स्थित रामनगर किला घूमने आने वाले पर्यटक अब सुरक्षित नही है
आये दिन यहां आने वाले पर्यटकों की जेब से मोबाइल निकालकर चोर गायब हो जा रहे है। बीते तीन दिनों में चार मोबाइल चोरी होने से यहां आने वाले पर्यटक डरे सहमे है। रविवार को लालपुर पांडेयपुर निवासिनी नेहा सेठ अपने पति वीरेंद्र सेठ व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रामनगर किला घूमने आयी थीं। घूमने के बाद नेहा अपनी बहन के साथ आर्टिफिशियल झुमका खरीद रही थी तभी किसी ने उनकी जैकेट की जेब में रखा 30 हजार का मोबाइल गायब कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की लेकिन कोई पकड़ में नही आ सका। वही दूसरी ओर चोरों ने देर शाम सब्जी खरीद रही स्वास्थ्यकर्मी अनिता श्रीवास्तव के मोबाइल पर भी हाथ साफ कर दिया। अनिता सब्जी मंडी रोड पर एक दुकान से सब्जी खरीद रही थी तभी चोरों ने उनके जैकेट में रखा मोबाइल गायब कर दिया। ज्ञात हो कि चोरों ने बीते गुरुवार को जमशेदपुर से रामनगर किला घूमने आयी पर्यटक प्रियंका राज और गोधना चन्दौली निवासी रमेश का मोबाइल किले के बाहर से गायब कर दिया था।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
